हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में धूप खिलने पर लोगों को ठंड से मिली राहत, इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम - shimla news

राजधानी में बीते दिन हुई बारिश के बाद आज मौसम साफ है. धूप खिलने पर लोग धूप का लुत्फ उठाते रिज मैदान में नजर आ रहे हैं.

weather in shimla
शिमला का मौसम

By

Published : Jan 19, 2020, 12:53 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. सुबह से अच्छी धूप खिली है. धूप खिलने पर लोग रिज मैदान पर धूप का लुत्फ उठाते नजर आए. इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है.

गौरतलब है कि बीते तीन दिन से शिमला समेत प्रदेश भर में मौसम खराब चल रहा था, जिससे बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई. शनिवार देर शाम तक भी बर्फबारी होती रही. इस कारण लोग ठंड से ठिठुर रहे थे. शिमला में हुई बर्फबारी से तापमान माइनस में चला गया था. वहीं, आज सुबह भी कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में चल रहा है.

वीडियो

मौसम विभाग ने आज के लिए मौसम बिल्कुल साफ रहने की आशंका जताई है, लेकिन सोमवार से मौसम फिर करवट बदलेगा. इससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, जबकि सोमवार से फिर मौसम खराब होगा और प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय का विवादित बयान, बोले- हिमाचल से आते हैं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details