शिमलाः प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है. 26 अप्रैल तक मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है. उच्च पर्वतीय और मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर 24 और 25 अप्रैल को बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
प्रदेश में फिर करवट ले सकता है मौसम, इस दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना - मौसम की रिपोर्ट
उच्च पर्वतीय और मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर 24 और 25 अप्रैल को बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
फाइल फोटो
शनिवार को राजधानी में दिन भर बादल छाए रहे. शिमला में तापमान 11.0, भुंतर 10.8, कल्पा 4.8, धर्मशाला 11.6, ऊना 14.6, नाहन 11.7, केलांग 2.4, पालमपुर 11.5, सोलन 11.0, मनाली 5.2, कंगड़ा 13.1, मंडी 14.7, सुंदरनगर 12.9, हमीरपुर 14.2, चंबा 11.9, डलहौजी 11.1 बिलासपुर 13.9, डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लॉवरिंग हो रही है. इसके साथ ही मौसम साफ रहने से फलों की सेटिंग में अच्छी होने की संभावनाएं रहती है.