शिमला: राजधानी शिमला में सोमवार को भी पानी लोगों को नहीं मिल पाएगा. पानी की आपूर्ति करने वाली मुख्य परियोजना गिरी की पाइपलाइन दूसरे दिन भी ठीक नहीं हो पाई. रविवार को आधे शहर में पानी नहीं मिला. रविवार के लिए शेड्यूल किए गए क्षेत्रों में लोग सुबह से शाम तक पानी का इंतजार करते रहे, लेकिन पानी नहीं आया. परियोजना से पानी लिफ्ट न होने के कारण 50 एमएलडी के स्थान पर मात्र 32 एमएलडी पानी ही शहर में पहुंचा.
शनिवार को भूस्खलन के कारण टूटी थी पाइपलाइन
शनिवार सुबह भूस्खलन के कारण गिरी परियोजना की पाइपलाइन टूट गई थी. शिमला जल प्रबंधन निगम ने तुरंत प्रभाव से पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन भूस्खलन जारी रहने के कारण पाइपलाइन की मरम्मत में समय लग रहा है. इस कारण दूसरे दिन भी पानी की सप्लाई बहाल नहीं हो पाई. उपनगर संजौली, ढली, भट्ठा कुफर क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए बावड़ियों पर निर्भर रहना पड़ा या फिर खरीद कर पानी लाना पड़ा.
इन इलाकों में नहीं आया पानी
संजौली, जाखू, लोअर बाजार, मालरोड, ढली, न्यू शिमला, हाउसिग बोर्ड एरिया, बीसीएस, कृष्णानगर, विकासनगर, शिव नगर, आंजी, देवनगर, एसडीए कॉम्पलेक्स में रविवार को पानी नहीं आया. सुबह 4 बजे से लोग पानी के इंतजार में बैठे रहे.