हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे दिन भी ठीक नहीं हुई गिरी परियोजना की पाइपलाइन, लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना - shimla news

राजधानी शिमला के कुछ इलाकों में रविवार को पानी आपूर्ति बाधित रही. शनिवार सुबह भूस्खलन के कारण गिरी परियोजना की पाइपलाइन टूट गई थी. शिमला जल प्रबंधन निगम ने तुरंत प्रभाव से पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन भूस्खलन जारी रहने के कारण पाइपलाइन की मरम्मत में समय लग रहा है.

GIRI PROJECT PIPELINE BROKEN
फोटो

By

Published : Dec 20, 2020, 10:21 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में सोमवार को भी पानी लोगों को नहीं मिल पाएगा. पानी की आपूर्ति करने वाली मुख्य परियोजना गिरी की पाइपलाइन दूसरे दिन भी ठीक नहीं हो पाई. रविवार को आधे शहर में पानी नहीं मिला. रविवार के लिए शेड्यूल किए गए क्षेत्रों में लोग सुबह से शाम तक पानी का इंतजार करते रहे, लेकिन पानी नहीं आया. परियोजना से पानी लिफ्ट न होने के कारण 50 एमएलडी के स्थान पर मात्र 32 एमएलडी पानी ही शहर में पहुंचा.

शनिवार को भूस्खलन के कारण टूटी थी पाइपलाइन

शनिवार सुबह भूस्खलन के कारण गिरी परियोजना की पाइपलाइन टूट गई थी. शिमला जल प्रबंधन निगम ने तुरंत प्रभाव से पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन भूस्खलन जारी रहने के कारण पाइपलाइन की मरम्मत में समय लग रहा है. इस कारण दूसरे दिन भी पानी की सप्लाई बहाल नहीं हो पाई. उपनगर संजौली, ढली, भट्ठा कुफर क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए बावड़ियों पर निर्भर रहना पड़ा या फिर खरीद कर पानी लाना पड़ा.

इन इलाकों में नहीं आया पानी

संजौली, जाखू, लोअर बाजार, मालरोड, ढली, न्यू शिमला, हाउसिग बोर्ड एरिया, बीसीएस, कृष्णानगर, विकासनगर, शिव नगर, आंजी, देवनगर, एसडीए कॉम्पलेक्स में रविवार को पानी नहीं आया. सुबह 4 बजे से लोग पानी के इंतजार में बैठे रहे.

कई क्षेत्रों में आधा घंटा ही आया पानी

पानी की कमी के कारण शिमला जल प्रबंधन निगम का लोगों को पानी देने का पूरा शेड्यूल ही बिगड़ गया. जिन क्षेत्रों में पानी आया भी वहां भी आधे घंटे से अधिक नहीं मिल पाया. कुछ क्षेत्रों में सुबह 4 बजे ही पानी की सप्लाई खोल दी गई. ऐसे में लोग पानी नहीं भर पाए और उन्हें दिनभर परेशानी झेलनी पड़ी.

सोमवार तक मरम्मत कार्य पूरा होगा

एजीएम शिमला जल प्रबंधन निगम राजेश कश्यप ने कहा कि गिरी परियोजना की पाइपलाइन भूस्खलन के कारण टूट गई थी. इस कारण पानी की सप्लाई बाधित हो गई. सोमवार तक मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद शहर भर में पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग के जांच केंद्रों तक डाक विभाग के माध्यम से पहुंचेंगे बलगम जांच सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details