शिमला: शहर में विभिन्न स्थानों से लिए गए पानी के 10 सैंपल फेल हो गए हैं. ये सैंपल उन जगहों से लिए गए थे जिनका पानी रोज हजारों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
बता दें कि एमसी शिमला ने सेक्टर दो न्यू शिमला, सेक्टर तीन पुराना टैंक न्यू शिमला, सेक्टर चार न्यू शिमला, रिज टैंक, सेक्टर एक टैंक न्यू शिमला, मेन फील्ड टैंक, ढली टैंक और जाखू टैंक से 11 व 12 मार्च को सैंपल लिए थे. जिसकी रिपोर्ट 14 मार्च को आई, जिसमें कि ये सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे. रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्टर एक न्यू शिमला टैंक का पानी सबसे ज्यादा दूषित पाया गया. इसमें मोस्ट प्रोबेबल नंबरों की संख्या 180 तक पहुंच गई है.