हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: अब पानी की किल्लत से नहीं जुझेंगे ऊनावासी, विभाग ने बदली खराब हुई पाइप्स

अब पानी की किल्लत से नहीं जुझेंगे ऊनावासी विभाग ने बदली खराब हुई पाइप्स ईटीवी की खबर के असर से दूर हुई ऊनावासियों की समस्या

विभाग ने बदली खराब हुई पाइप्स

By

Published : Mar 18, 2019, 9:52 PM IST

ऊना: शहर में जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है. पानी के इस रिसाव के चलते शहरवासियों को पानी की कमी झेलनी पड़ रही है, लेकिन विभाग द्वारा मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा था. हालांकि जब ईटीवी भारत ने समस्या को प्रमुखता से उठाया तो विभाग की नींद खुली और शहर में कई जगह पानी की पुरानी पाइपें बदली गईं.

आलम ये था कि उपायुक्त आवास से सटे मार्ग ऊना-रामपुर के किनारे पेयजल पाइप से हो रहे रिसाव से सैकड़ों लोग पानी की कमी हो रही थी. हैरानी की बात ये भी है कि इस रास्ते से विभाग के आला अधिकारी रोजाना गुजरते हैं. बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया.

एक ओर तो प्रदेश सरकार और विभाग पानी बचाने के लिए बड़ी-बड़ी मुहिम चलाकर लोगों जागरूक करता हैं, लेकिन खुद इन मुहिमों का पालन करने में गुरेज कर रहा है. ऊना जिला मुख्यालय के आसपास ही छह जगहों पर पानी रिसाव हो रहा था.

ईटीवी भारत ने पेयजल रिसाव की समस्या को प्रमुखता से उठाया और इसके बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आये. विभाग द्वारा उपायुक्त आवास के पास पुरानी पेयजल पाइप को बदलकर नई पेयजल पाइप लगाई. इसके अलावा अन्य स्थानों पर हो रहे पानी के रिसाव को भी विभाग द्वारा ठीक करवाया गया, जिससे लोगों ने पानी की समस्या से राहत की सांस ली.

स्थानीय लोगों ने पेयजल रिसाव की समस्या का हल होने पर विभाग और ईटीवी भारत का आभार जताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को शहर के अन्य स्थानों पर समय-समय पर पाइपों की चेकिंग करते रहना चाहिए, जिससे गर्मियों में पानी की समस्या न हो.

अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से पानी रिसाव के बारे में पता चला था, जिसे विभाग द्वारा तुरंत ठीक करवा दिया है. उपायुक्त आवास के साथ लगती पुरानी पेयजल पाइप को बदलकर नई पेयजल पाइप्स डाल दी गई है, जिससे पानी रिसाव बंद हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details