हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव में इस बार रहा महिलाओं का दबदबा, 2014 के मुकाबले इतना प्रतिशत ज्यादा हुई वोटिंग - लोकसभा चुनाव

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इन चुनावों के दौरान 7,730 मतदान केंद्रों,  जिनमें 7 सहायक एवं दो बर्फ से ढके मतदान केंद्र शामिल हैं.

मतदान करने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं (फाइल)

By

Published : May 20, 2019, 9:49 PM IST

शिमलाः मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 52,62,126 मतदाताओं में से 38,01,793 मतदाताओं ने मतदान किया. इस बार प्रदेश में कुल 72.25 प्रतिशत दर्ज किया, जो कि 2014 के लोकसभा चुनावों के 64.45 प्रतिशत से 07.80 प्रतिशत अधिक है.

मतदान करने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं (फाइल)

कांगड़ा
उन्होंने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 9,90,758 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,70,156 पुरूष, 5,20,599 महिला व 3 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. कुल मतदान 70.49 प्रतिशत रहा.

इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

मंडी
मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 9,30,562 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,60,850 पुरूष, 4,69,710 महिला व 2 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. कुल मतदान 73.39 प्रतिशत रहा.

इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

हमीरपुर
इसी तरह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 9,71,961 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,58,029 पुरुष, 5,13,929 महिला व तीन तृतीय लिंग मतदाता शामिल है. कुल मतदान 72.64 प्रतिशत रहा.

इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

शिमला
उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में कुल 9,08,512 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 4,75,351 पुरुष, 4,33,154 महिला व 7 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. कुल मतदान 72.65 प्रतिशत रहा.

इस तरह रही वोटिंग परसेंटेज

पढ़ेंः सिरमौर में यहां महिलाओं ने डाले सबसे ज्यादा वोट, शिमला संसदीय सीट के नाहन में सबसे अधिक मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इन चुनावों के दौरान 7,730 मतदान केंद्रों, जिनमें 7 सहायक एवं दो बर्फ से ढके मतदान केंद्र शामिल हैं. इनमें 1,096 माइक्रो ऑबजर्बर लगाए गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 186 आदर्श मतदान केंद्र तथा 136 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र भी बनाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details