शिमला: हिमाचल प्रदेश में पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान में तेजी आई है. निवार्चन विभाग की अपील के बाद अब चुनावी ड्यूटी में तैनात रहे कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए अपने हक का तेजी से प्रयोग करना शुरू कर दिया है. पहले पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान में कमी आ गई थी, लेकिन अपील के बाद इसमें तेजी आई है. इसके अलावा सर्विस वोटरों का मतदान भी पोस्टल बैलेट के जरिए जारी है. अभी तक कुल 56 हजार पोस्टल बैलेट वापस आ चुके हैं. इस बार कुल 1.27 लाख पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे. चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के साथ-साथ पोलिंग स्टाफ भी तेजी से मतदान करने लगे हैं. हिमाचल में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को रोजाना दो से तीन हजार पोस्टल बैलेट मिल रहे हैं. (Voting in Himachal through Postal Ballot)
निर्वाचन विभाग की अपील के बाद पोस्टल बैलेट तेजी से पहुंचने शुरू हो गए हैं. हिमाचल में जारी पोस्टल बैलेट से वापस आने वाले बैलेट की रफ्तार पहले काफी धीमी थी. निवार्चन विभाग की अपील के बाद अब इसमें तेजी आई है. निर्वाचन विभाग अब लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहा है. यह देखा जा रहा है कि अब तक कितने पोस्टल बैलेट आए और कितने आना बाकी है. इस तरह अपील जारी कर सभी वोटरों से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. हिमाचल में अबकी बार निवार्चन विभाग की ओर से सर्विस और चुनावी ड्यूटी वाले कर्मचारियों को 1,27287 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिनमें से 56044 बैलेट वापस मिल चुके हैं. इसके अलावा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु और आवश्यक सेवाओं वाले वोटरों में से भी 38207 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है. (Himachal Pradesh Election 2022)
हिमाचल में सर्विस और पोलिंग स्टाफ के पोस्टल बैलेट आना जारी: हिमाचल में चुनाव आयोग ने अबकी बार पांच कैटेगरी को 12 डी फॉर्म भरने के आधार पर पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए गए थे. इनमें दिव्यांग, 80 साल से अधिक के मतदाता, आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी, पोलिंग स्टाफ और सर्विस वोटर ( सर्विसमैन) हैं. इन सभी को 167148 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे. सर्विस और पोस्टल बैलेट छोड़कर बाकी के तीन वर्गों, दिव्यांग, 80 साल से अधिक आयु और आवश्यक सेवाओं वालों के लिए 39,861 पोस्टल बैलेट जारी किए गए. इन तीन वर्गों के वोटरों को पोस्टल बैलेट से एक नवंबर से 10 नवंबर तक मतदान करना था. इस तरह इनमें से 38,207 वोटरों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है.
8 दिसंबर को सुबह आठ बजे से पहले पहुंचने चाहिए पोस्टल बैलेट: हिमाचल में सर्विस वोटर और चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी अभी भी वोटिंग कर रहे हैं. इनके पोस्टल बैलेट संबंधित गृह विधानसभा क्षेत्र के संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीएम) के पास 8 दिसंबर को मतगणना से पहले पहुंचना अनिवार्य है. हिमाचल में 8 दिसंबर को सभी मतगणना केंद्रों पर एक साथ मतगणना शुरू होनी है. इससे पहले मिलने वाले पोस्टल बैलेट रिटर्निंग अधिकारी गणना में शामिल करेंगे. सभी मतगणना केंद्रों में एक साथ सुबह आठ बजे पहले पोस्टल बैलेट की ही गणना शुरू होगी. (Himachal Pradesh Election news)
26 फीसदी सर्विस वोटर ने अभी तक पोस्टल बैलेट से किया मतदान:हिमाचल में अभी तक 18,000 सर्विस वोटरों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है. प्रदेश में अबकी बार 67,559 सर्विस वोटरों को ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम से पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे. जिनमें मात्र 18,000 पोस्टल बैलेट यानी 26 फीसदी वोटरों के पोस्टल बैलेट वापस पहुंचे हैं. इस तरह करीब 74 फीसदी पोस्टल बैलेट आना अभी बाकी है. सर्विस वोटरों के करीब एक हजार बैलेट रोजाना इन दिनों रिटर्निंग अधिकारियों तक पहुंच रहे हैं. (Himachal Pradesh elections Exit Polls)