शिमलाः हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पीएम मोदी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने मोदी को तानाशाह बताते हुए कहा कि वे मोदी को तब से जानते हैं जब वे केंद्रीय मंत्री थे और गुजरात के मंत्री थे. उन्होंने कहा कि मोदी में अब तानाशाही का भूत सवार हो गया है और मैं (अहंकार) आ गई है. मोदी खुद को प्रभु समझते हैं, जो उनकी बात अच्छी नहीं है.
उन्होंने कहा कि देश में महान हस्तियां हुई हैं. महात्मा गांधी से लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू तक हुए, लेकिन उन्होंने अपने आप को मामूली इंसान समझा, लेकिन मोदी तो अपने आप को ही सब कुछ समझ रहे हैं और किसी को कुछ नहीं समझ रहे.