शिमला:हर बार रिकॉर्ड मतदान के लिए चर्चित छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई अनोखे रिकॉर्ड बनाने के लिए भी विख्यात रहा है. इस बार भी राज्य के मतदाताओं ने बंपर मतदान का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही हिमाचल में ये जिज्ञासा भी हो रही है कि इस बार कौन सा नेता सबसे अधिक मतों के साथ जीत दर्ज करेगा. पिछले चुनाव में ये सेहरा नाचन के विधायक विनोद कुमार के सिर पर बंधा था. (Virbhadra Singh has a unique record in Himachal)
5 बार रिकॉर्ड मतों से जीते वीरभद्र:वैसे इतिहास की बात की जाए तो हिमाचल की राजनीति के किंग वीरभद्र सिंह के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड है. वे अपने सियासी जीवन में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़े और पांच बार रिकॉर्ड मत हासिल कर अपने समर्थकों द्वारा जन-जन के नेता कहे गए. भाजपा के वरिष्ठ नेता और दो बार के सीएम प्रेम कुमार धूमल भी राज्य के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. वे भी रिकॉर्डमतों से जीत हासिल कर चुके हैं. (Virbhadra Singh won the election five times)
24 हजार 626 वोटों से जीते चुनाव:नब्बे के दशक की बात है. हिमाचल में विधानसभा चुनाव थे. उस समय शांता कुमार राज्य के सीएम बने थे. तब वीरभद्र सिंह रोहड़ू से चुनाव लड़ते थे. वर्ष 1990 के चुनाव में वीरभद्र सिंह ने 24 हजार 626 वोटों से जीत हासिल की. शांता कुमार की सरकार केवल ढाई वर्ष ही चली. उसके बाद वर्ष 1993 में विधानसभा चुनाव हुए और कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की. तब फिर से वीरभद्र सिंह ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. वर्ष 1993 के चुनाव में वीरभद्र सिंह ने 19 हजार 946 मतों के अंतर विजयश्री का वरण किया.
हिमाचल विकास कांग्रेस का नाम उभरा:वर्ष 1998 में हिमाचल की राजनीति में हिमाचल विकास कांग्रेस का नाम उभरा. पंडित सुखराम के नेतृत्व में पार्टी ने पांच सीटें जीत ली तब बेशक कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई, लेकिन वीरभद्र सिंह का जलवा बरकरार रहा. वीरभद्र सिंह ने 1998 में रिकॉर्ड 26 हजार 148 मतों से रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता. ये अब तक का रिकॉर्ड है. दिलचस्प बात ये रही कि 1998 के चुनाव में मंडी से सुखराम ने भी भारी मतों से जीत हासिल की. पंडित सुखराम ने मंडी सदर से 18 हजार 989 मतों से रिकॉर्ड जीत हासिल की. हिमाचल के पूर्व सीएम व दिग्गज कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने तब 18 हजार, 034 मतों से चुनाव जीता था. यानी तीनों बड़े नेताओं ने रिकॉर्ड जीत हासिल की.