शिमला:हिमाचल प्रदेश में अभी तक बर्फबारी देखने को नहीं मिली है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने बर्फबारी होने पर उससे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. इसी दिशा में आज लोक निर्माण विभाग द्वारा पहली बार शिमला के आरटीओ के पास कैल्शियम क्लोराइड ब्राइन प्लांट स्थापित किया है, जिसका लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुभारंभ किया. सड़कों पर बर्फबारी होने पर कैल्शियम क्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा, जिससे बर्फ जल्द पिघल जाएगी.
प्लांट एक दिन में 6,000 लीटर कैल्शियम क्लोराइड बना सकता है. प्लांट से 500 रुपये लागत में एक किलोमीटर सड़क पर कैल्शियम क्लोराइड ब्राइन सॉल्यूशन छिड़क कर सड़क पर बर्फ जमने से रोकी जा सकती है. पिकअप के माध्यम से इस केमिकल को बर्फीले क्षेत्रों की सड़कों तक पहुंचाया जाएगा. बर्फबारी का मौसम जैसे-जैसे बनेगा, उससे पहले इसका सड़कों पर छिड़काव किया जाएगा. इससे सड़क पर बर्फ नहीं टिकेगी. जिन सड़कों पर बर्फ जम गई है, ये सॉलयूशन पांच मिनट के भीतर बर्फ पिघला देगा.