हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयानों का विक्रमादित्य ने किया विरोध, कार्रवाई की मांग

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयानों का विधायक विक्रमादित्य ने कड़े शब्दों में विरोध किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस तरह के बयानों से बीजेपी नेताओं की सोच का पता चलता है.

विधायक विक्रमादित्य सिंह
MLA Vikramaditya singh

By

Published : Feb 5, 2020, 8:13 PM IST

शिमला: बीजेपी नेताओं और सांसदों के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयानों का विधायक विक्रमादित्य ने कड़े शब्दों में विरोध किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस तरह के बयानों से बीजेपी नेताओं की सोच का पता चलता है. उन्होंने कहा कि हाल में बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है.

कर्नाटक के चार बार सांसद रहे हेगड़े ने कहा कि देश को आजादी दिलवाने के लिए महात्मा गांधी का योगदान महज एक ड्रामा था. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी नेताओं के इस तरह के बयान पूरे देश के लोगों को शर्मिंदा कर रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गांधी जी के हत्यारे नाथू राम गोडसे को देश भक्त बोला था.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके अलावा बीजेपी के नेता चिन्मयानंद ने भी इसी तरह के बयान देकर माहौल खराब करने का प्रयास किया था.

ये भी पढ़ें:प्रियंका व ओवैसी के सवाल पर शांता कुमार का जवाब, जनसंख्या विस्फोट है बेरोजगारी की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details