हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सूरत नेगी के आरोपों पर विक्रमादित्य का पलटवार, देश मे बढ़ रहे पीएम मोदी के 'अंधभक्त' - जयराम का गुणगान

सूरत नेगी के वायरल वीडियो पर विक्रमादित्य सिंह ने पटलवार करते हुए कहा कि चापलूसी छोड़ कर नेगी सरकार के दिए दायित्व को निभाए. उन्होंने कहा कि वीडियो में नेगी खुद बोल रहे है कि प्रदेश में बारिश और बर्फबारी जयराम सरकार की वजह से हो रही है.

Viral video of Surat Negi
सूरत नेगी के आरोपों पर विक्रमादित्य का पलटवार.

By

Published : Jan 14, 2020, 11:15 PM IST

शिमला: वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. सूरत नेगी ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह पर हमला बोला है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने पटलवार करते हुए कहा कि सूरत नेगी चापलूसी छोड़ कर सरकार के दिए दायित्व को निभाए.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश मे मोदी भक्तों की तादात बढ़ रही है, लेकिन हिमाचल में इस तरह के अंध भक्ती पहली बार दिख रहे है. विक्रमादित्य ने कहा कि वीडियो उन्होनें नहीं बनाया है, बल्कि सूरत नेगी ने खुद बना कर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि वीडियो में सूरत नेगी खुद बोल रहे हैं कि प्रदेश में बारिश और बर्फबारी जयराम सरकार की वजह से हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक शुभचिंतक होने के नाते सूरत नेगी को चापलूसी ना करने की सलाह दी थी और व्यक्तिगत तौर पर वह उनका सम्मान भी करते हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो में बर्फबारी को लेकर सूरत नेगी जिस तरह से जयराम सरकार का जाप कर रहे हैं,वह सबके सामने है.

वीडियो को लोगों ने खुद देखा है किस तरह से सूरत नेगी अंधभक्त हो कर जयराम का गुणगान कर रहे हैं. विक्रमादित्य ने कहा कि वह जनता के प्रतिनिधि हैं और सरकार ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उस दायित्व को निभाएं और तरह के ब्यानों से उन्हें बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मकर सक्रांति पर लगा खिचड़ी का भंडारा, दहीं और देसी घी के साथ लोगों ने चखा स्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details