शिमला: हिमाचल प्रदेश से इस बार राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड एक ही शिक्षक को मिलेगा. चंबा के शिक्षक विकास महाजन का चयन ही प्रदेश से इस अवॉर्ड के लिए हुआ है. विकास महाजन बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में बतौर प्रिंसीपल कार्यरत हैं.
विकास महाजन को स्कूल में किए गए विकास कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर इनोवेशन करने के लिए इस राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड के लिए चयनित किया है. भारत सरकार की ओर से शिक्षक विकास महाजन का सिलेक्शन नेशनल टीचर अवॉर्ड के लिए किया गया है.
अब 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली में विकास महाजन को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. वैसे तो प्रदेश से इस अवॉर्ड के लिए 3 शिक्षकों का चयन होना था, लेकिन 2 शिक्षकों की प्रेजेंटेशन को भारत सरकार की ओर से रिजेक्ट कर दिया गया जिसके कारण बीते वर्ष की तरह इस वर्ष में मात्र एक ही शिक्षक को राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान मिल पाएगा. प्रदेश को यह अवसर भी जिला चंबा के शिक्षक ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अपने श्रेष्ठ कार्यों से दिलवाया है.
बता दें कि विकास महाजन चंबा जिला के जिस स्कूल में बेहतर ओर सराहनीय कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है उनकी खुद की शिक्षा भी इस स्कूल से हुई है. अब इसी स्कूल में किए गए बेहतर कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर का यह पुरस्कार मिल रहा है. इस स्कूल में किए गए विकास और लीग से हट कर किए गए कामों की प्रेजेंटेशन ही उन्होंने भारत सरकार के समक्ष दी थी, जिसके बाद उनका चयन इस राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक पुरस्कार के लिए किया गया है.
चंबा के बॉयज स्कूल में विकास महाजन बतौर प्रिंसिपल सेवाएं दे रहे हैं. चार साल उन्हें इस स्कूल में सेवाएं देते हुए हुए है. उन्होंने स्कूल की एनरोलमेंट को बढ़ाने के लिए प्रयास किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के पुराने छात्रों को जो कि अच्छे पदों पर कार्यरत है. उन्हें और अलग-अलग सभाओं के पदाधिकारियों को स्कूल में बुलवा कर गरीब और मेधावी छात्रों को 1 लाख 14 हजार की छात्रवृत्ति दिलवाई.
छात्रों के लिए ब्लू ब्लेजर आवश्यक किए गए और 150 के करीब छात्रों को जो ब्लेजर खरीदने में असमर्थ थे उन्हें स्कूल प्रिंसिपल और स्टॉफ ने राशि एकत्र कर यह ब्लेजर मुहैया करवाए. स्कूल में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके. इसके लिए नीट ओर जेईई की कक्षाएं शुरू की है. क़ई अन्य कार्य भी उन्होंने किए है जिससे कि छात्रों को इनोवेटिव तरीके से शिक्षा मिल सके.
शिक्षक विकास महाजन चंबा के ही रहने वाले हैं और उन्होंने अपने जिले में ही सरकारी स्कूलों में सेवाएं दी हैं. 20 सालों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विकास महाजन ने चंबा के चुवाड़ी से बतौर फिजिक्स लेक्चरर अपनी सेवाएं शिक्षा के क्षेत्र में देना शुरू की थी. एक शिक्षक के अलावा उन्होंने नोडल अधिकारी आईटी और प्रारंभिक शिक्षा में भी बतौर ओएसडी अपनी सेवाएं दी है. उनका कहना है कि इस पुरस्कार को दिलवाने के लिए उनके छात्रों का भी श्रेय है. इसके साथ ही इस अवॉर्ड के चयन के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग को भी श्रेय दिया है.
दूसरी बार किए आवेदन में ही मिली सफलता
शिक्षक विकास महाजन ने राष्ट्रीय स्तर के इस शिक्षक अवॉर्ड के लिए पिछली साल भी आवेदन किया था, लेकिन उनका चयन इस अवार्ड के लिए नहीं हो पाया था. अब इस वर्ष भी उन्होंने आवेदन किया और उनका चयन इस पुरस्कार के लिए हो गया. अवॉर्ड के लिए सभी सेलेक्शन राउंड को क्लियर करने के बाद नेशनल ज्यूरी को भी उनकी प्रेजेन्टेशन पसंद आई और अब वह प्रदेश के वह एक मात्र शिक्षक होंगे, जिन्हें नेशनल टीचर अवॉर्ड से राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे.