हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो, देखे यहां - Independence Day 2020

पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर आज सुबह 7:30 बजे झंड़ा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. देश आज अपने स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के साथ उन वीर जवानों को सलाम कर रहा है जो सीमाओं पर भारत मां की सुरक्षा में तैनात हैं.

भारतीय सेना
भारतीय सेना

By

Published : Aug 15, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 3:12 PM IST

शिमला: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर आज सुबह 7:30 बजे झंड़ा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. देश आज अपने स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के साथ उन वीर जवानों को सलाम कर रहा है जो सीमाओं पर भारत मां की सुरक्षा में तैनात हैं.

'भारतीय सेना' नाम लेते ही अलग तरह का जोश रगों में दौड़ने लगता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय सेना की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें सेना के वीर जवानों के अमूल्य प्रयासों को दर्शाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

मां भारती की रक्षा के लिए सेना के जवान हमेशा तैयार रहते है. देश की सीमाओं की सुरक्षा हो, देश के लिए कुर्बानी हो, लोगों की सेवा हो, बाढ़ हो, सियाचिन ग्लेशियर पर ड्यूटी हो, कारगिल युद्ध हो, पाकिस्तान की जमीन पर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर गलवान घाटी में चीन से झड़प भारतीय सेना अपने शोर्य, गौरव और पराक्रम के लिए जानी जाती है.

धरती से आसमान, समुद्र से रेगिस्तान, पूर्व से पश्चिम के घने जंगल, पहाड़ों से मैदानी इलाके, उत्तर में दुश्मन के साथ लगती देश की सीमाएं, प्राकृतिक आपदाएं, बर्फीले पहाड़ों से लेकर खेल के मैदान तक हर क्षेत्र में भारतीय सेना के जवानों ने अपना परचम बुलंद रखा है. फिल्मों, नाटकों और स्कूलों में बच्चों को कहानियों के माध्यम से जवानों की कुर्बानियां और वीर गाथाएं सुनाई जाती है.

इस वीडियो में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पीओके में भारतीय सेना के जवानों के पराक्रम की तस्वीरें भी हैं. दरअसल 18 सितंबर, 2016 यह वो दिन था, जब आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों पर हमला किया था, जिसमें भारत के 19 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद 29 सितंबर 2016 को रात के अंधेरे में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की जमीन पीओके में जाकर आतंकी शिविरों पर गोला-बारूद बरसा कर देश के जवानों की शहादत का बदला लिया था.

हाल ही में 15 जून को लद्दाख की गलवान वैली में भारतीय सेना के जवानों की चीनी सेना के जवानों से हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. इस हादसे के बाद चीन और भारत के सबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच युद्ध होने के आसार भी बन रहे थे. देश के लोगों में जवानों की शहादत को लेकर चीन के खिलाफ काफी रोष था.

देश के नागरिकों को हर क्षेत्र में सेना के जवानों की शहादत पर गर्व है. जवानों को उनके साहस और मां भारती के लिए उनकी कुर्बानी के चलते हमेशा याद किया जाता है. साथ ही देशवासियों की ओर से समय-समय पर अलग-अलग तरीकों से भारतीय सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है, जिससे वह देश सेवा के चलते अपने परिवार की कमी को महसूस न करें.

आपको बता दें कि भारतीय थलसेना विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना है. विश्वभर में चीन के बाद सबसे अधिक जवान भारतीय सेना में है. वर्तमान में भारतीय सेना में 14,44,500 जवान शामिल हैं.

कुल मिलाकर शायद ही कोई हो जिसमें भारतीय सेना के इस वीडियो को देखकर जोश पैदा ना हो. वीडियों में दिखाया गया है कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, जंग का मैदान हो या खेल का, बाढ़ हो या बर्फीला पहाड़ भारतीय सेना हर जगह मौजूद हैं.

Last Updated : Aug 15, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details