सोलन:हिमाचल के सोलन में सब्जियों का दाम किसानों को सही नहीं मिलने से उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है. आज सुबह एक किसान की 25 गोभी से भरी हुई बोरियां मात्र 14सौ रुपए में बिकी,जबकि उसका गाड़ी का किराया 400 रुपए जेब से मिलाकर गाड़ी वाले को 1800 रुपए देना पड़ा.
दिन-रात जागा, लेकिन जेब से लग गए 400 रुपए:किसान प्रेम ने बताया कि सब्जी मंडी तक गोभी को पहुंचाने का खर्चा ₹1800 तक आता है. गोभी की 25 बोरियां उनकी द्वारा ₹1400 में बिकी है,अपनी जेब से उन्हें ₹400 देने पड़े. प्रेम का कहना है कि दिन-रात इस काम में लगा रहा,लेकिन फिर भी 400 रुपया जेब से गाड़ी वाले को देना पड़ा. उन्होंने कहा कि खाद इतनी महंगी हो चुकी है इसके बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए. जब सारी चीजें महंगी है तो किसानों से ली जाने वाली सब्जियों के दाम क्यों नहीं बढ़ते. वहीं ब्रुरी से ब्रोकली लेकर आए किसान बीरू राम ने बताया वह ठेके पर लेकर खेती-बाड़ी करते हैं,लेकिन उन्हें सब्जियों के दाम बेहतर नहीं मिल रहे.
2 रुपए किलो बिकी फूल गोभी:हिमाचल प्रदेश में जहां नकदी फसलों का सीजन चालू है. वहीं, नगदी फसलों से किसानों को भी उम्मीद थी कि इस बार उन्हें रेट बेहतर मिलेंगे ,लेकिन लगातार दाम गिरने से किसान भी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीरवार को सब्जी मंडी सोलन में फूलगोभी 2 रुपए किलो के हिसाब से बिकी. वहीं ,पहाड़ी मटर के दाम एक बार फिर गिर चुके हैं, पहाड़ी मटर वीरवार को सब्जी मंडी सोलन में ₹18 किलो के हिसाब से बिका.