शिमला: नवविवाहित जोड़े भी वैलेंंटाइन-डे को यादगार बनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में पहुंचे है. रिज मैदान और मॉल रोड पर जहां नवविवाहित जोड़े दिन भर घूमते रहे तो वहीं युवाओं ने भी इस दिन पर अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की. रिज मैदान पर फोटोसेशन का दौर भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए खूब चला.
बाहरी राज्यों से शिमला घूमने आए नवविवाहित जोड़ों ने इस खास दिन के लिए कई तरह के प्लान भी बनाए थे. वहीं, काफी संख्या में युवा अपने दोस्तों के साथ रिज और माल रोड पर इस दिन को सेलिब्रेट करते नजर आए. अधिकतर युवा स्कूल और कॉलेज के छात्र थे, जो इस इस दिन को अपने दोस्तों के साथ मनाने के लिए खासे उत्साहित दिखे.