हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वैलेंटाइन डे स्पेशल: प्यार की महक से महकी पहाड़ों की रानी शिमला, युवाओं में दिखा क्रेज - पहाड़ों की रानी शिमला में वैलेंटाइन डे

पहाड़ों की रानी शिमला में वैलेंटाइन डे के मौके पर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. शिमला के माल रोड पर बहुत से नवविवाहित जोड़े भी इस दिन को खास बनाने के लिए पहुंचे. किसी ने गुलाब दे कर तो किसी ने अपने प्यार का इजहार करके इस दिन को खास बनाया.

valentines day celebration in shimla
वैलेंटाइन डे स्पेशल

By

Published : Feb 14, 2020, 4:31 PM IST

शिमला: नवविवाहित जोड़े भी वैलेंंटाइन-डे को यादगार बनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में पहुंचे है. रिज मैदान और मॉल रोड पर जहां नवविवाहित जोड़े दिन भर घूमते रहे तो वहीं युवाओं ने भी इस दिन पर अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की. रिज मैदान पर फोटोसेशन का दौर भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए खूब चला.

बाहरी राज्यों से शिमला घूमने आए नवविवाहित जोड़ों ने इस खास दिन के लिए कई तरह के प्लान भी बनाए थे. वहीं, काफी संख्या में युवा अपने दोस्तों के साथ रिज और माल रोड पर इस दिन को सेलिब्रेट करते नजर आए. अधिकतर युवा स्कूल और कॉलेज के छात्र थे, जो इस इस दिन को अपने दोस्तों के साथ मनाने के लिए खासे उत्साहित दिखे.

हालांकि रिज मैदान और मॉल रोड पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है. हुड़दंग बाज आशिकों को संभालने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद दिखी और रिज मैदान और मॉल रोड़ पर गश्त करती रही.

वीडियो रिपोर्ट

वैलेंटाइन डे पर जहां शिमला के गिफ्ट्स शॉप्स में भी भीड़ रही. वहीं फूलों की दूकानों पर भी गुलाब की खूब बिक्री हुई. इस दिन को खास बनाने के लिए लाल गुलाब की डिमांड अचानक बढ़ गई.युवा वर्ग की भी इस दिन को लेकर सोच केवल प्रेमी प्रेमिका तक ही सीमित नहीं रह गई. बल्कि युवा वर्ग इस दिन को अपने दोस्तों, माता-पिता के साथ भी मानते नजर आए.

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन डे स्पेशल: यहां पति के करीब दफन होने के लिए पत्नी ने किया 38 साल का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details