रामपुरः चमोली हादसे में रामपुर उपमंडल के युवक को लापता होने की सूचना है. स्थानीय लोगों ने मामले से शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को अवगत करवाया है. इस मामले की सूचना शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी को भी दी गई है. शहरी विकास मंत्री ने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन
सुरेश भारद्वाज ने कहा की पीड़िता परिवार के साथ सरकार खड़ी है. हर संभव मदद दी जाएगी. हमारी सरकार लापता युवक को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड सरकार से भी इस बारे में आग्रह किया है.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में जो घटना हुई है, वह काफी दर्दनाक है. हम उत्तराखंड के साथ खड़े हैं. वहीं, सिमरा पंचायत के प्रधान व अन्य लोगों ने भी सुरेश भारद्वाज से मुलाकात कर युवक को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः-सुंदरनगर: वेतन न मिलने से खफा हुए HRTC के कर्मचारी, सरकार से की ये मांग