हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अप्पर शिमला में सड़कों की हालत खस्ता, बागवानों को सता रही चिंता - ईटीवी भारत

सेब सीजन शुरू होने से पहले कोटखाई के गुम्मा-बाघी-खलटूनाला सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है. बीते दो सालों से सड़क निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. ठेकेदार की लेटलतीफी के चलते बागवानों में काफी रोष है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 6, 2019, 4:42 PM IST

शिमला: जिला के ऊपरी क्षेत्रों में सेब सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन सड़कों की हालत अभी तक सुधर नहीं पाई है. कोटखाई के गुम्मा-बाघी-खलटूनाला सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है.सड़क मार्ग पर जगह-जगह मलबे के ढेर और गड्ढे हैं. बीते दो सालों से सड़क निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. ये सड़क मार्ग 9 पंचायतों को जोड़ती है. वहीं, बरसात का मौसम आने से हालात और भी बिगड़ गए हैं.

सड़कों के खस्ता हाल से बागवानों में चिंता

सड़क की हालत न सुधरने से बागवानों में रोष है. बागवानों ने जिला प्रशासन को इस सड़क को दरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया है. बागवानों का कहना है कि सेब सीजन शुरू होने जा रहा है, लेकिन सड़क का कार्य पूरा नहीं किया जा रहा.

ठेकेदार की लेटलतीफी के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बरसात में इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. खलटूनाला से चमेन सड़क को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है. सड़क का टेंडर 2017 मे लगा और 2019 में पूरा होना था, लेकिन अभी तक आधा काम भी नहीं हुआ है.

10 किलोमीटर सड़क का टेंडर 8 करोड़ 86 लाख का हुआ है. बागवानों का कहना है कि सेब सीजन को मात्र 25 दिन शेष रह गए हैं. क्षेत्र की जनता ने विभाग को 15 दिनों में सड़क को दुरुस्त करने का अल्टीमेट दिया है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेताया है कि अगर समय रहते सड़क मार्ग का काम पूरा नहीं होता तो वो धरना प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details