सुंदरनगर: एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित सुंदरनगर बाजार में दो दुकानों में चोरी करने का असफल प्रयास किया गया. चोरों ने सबसे पहले दुकानों के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की तारों को काटा गया और चोरी को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.
चोरी के दौरान लोग आवाज सुनकर लोग उठ गए. लोगों के जागते ही चोर मौके से फरार हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने सुदंरनगर पुलिक को मामले की शिकायत दी. जानकारी देते हुए सुकेत व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश कौशल ने कहा कि बीती देर रात नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित सुंदरनगर बाजार में दो दुकानों में सेंधमारी की घटना का विफल प्रयास किया गया.
उन्होंने कहा कि चोरों ने सबसे पहले मौके पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे की तारें काट दी गई, लेकिन दुकानों के साथ लगते घरों में सो रह लोगों की नींद आवाज आने से खुल गई. लोग चोरों को पकड़ पाते इससे पहले ही वो फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सुकेत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी मौके पर आकर हालात का जायजा लिया. मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत ने कहा कि एनएच-21 पर मौजूद दो दुकानों में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया गया है.