शिमला: प्रदेश में दबंगो का खोफ बढ़ता ही जा रहा है. आलम ये है कि दबंगो ने जिला के कराडा घाट में स्थित मंदिर में पूजा करने वाले साधु पर तेजधार वाले हथियार से जानलेवा हमला किया है.
मंदिर में पूजा कर रहे साधु पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में IGMC भर्ती - गुजरात
कराडा घाट में सड़क किनारे स्थित मंदिर में गुजरात के एक साधु आनंद जोशी पूजा करते थे. सोमवार देर रात जब वो मंदिर में थे, तभी अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियार से उनके सिर, गर्दन, मुंह पर हमला कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार कराडा घाट में सड़क किनारे स्थित मंदिर में गुजरात के एक साधु आनंद जोशी पूजा करते थे. सोमवार देर रात जब वो मंदिर में थे, तभी अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियार से उनके सिर, गर्दन, मुंह पर हमला कर दिया. वहीं, घटना का पता तब चला, जब कोई मंदिर में पूजा करने आया.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियार से साधु के सिर, गर्दन, मुंह पर हमला किया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साधू को उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा.