शिमला: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने तृणमूल को डूबने वाली नाव बताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल के हत्या और हिंसा के दौर से मुक्ति पाना चाहती है. दीदी और भतीजे के भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना चाहती है. तृणमूल की नाव से एक-एक करके उनके बड़े नेता उतर रहे हैं. नाव में एक बाद बड़ा छेद दूसरा होने वाला है तृणमूल की नाव डूबने वाली है. पश्चिम बंगाल में कमल खिलने की तैयारी में है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज की मैगा रैली से यह तय हो गया है कि पश्चिम बंगाल में कमल खिलने वाला है. पश्चिम बंगाल के साथ-साथ सभी पांच राज्यों में कमल खिलने वाला और भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित किया और ममता बनर्जी के साथ साथ लेफ्ट, कांग्रेस पर भी निशाना साधा. इससे पहले ब्रिगेड ग्राउंड पहुंचे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थामा.
'मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश बजट की तारीफ'
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश बजट की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने एक शानदार बजट पेश किया है. जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है, स्वास्थ्य की दृष्टि से यह बजट ऐतिहासिक है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले इज ऑफ लिविंग में शिमला 92 स्थान पर था आज पहले स्थान पर है यह हिमाचल सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है. जनधन खाता खोलने से मनरेगा के अंतर्गत जो कांग्रेस घोटाला कर रही थी, अब सीधे पैसे जनधन खाते में जाते हैं जिससे मनरेगा का घोटाला खत्म हुआ.
'पीएम ने देश में अन और धन की कमी नहीं होने दी'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 संकटकाल में जिस प्रकार केंद्र सरकार ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कार्य किया वह सराहनीय है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भारत के लिए कल्याणकारी योजना सिद्ध हुई, जब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया. 20 करोड़ महिलाओं के खाते में 1500 रुपए की राशि डाली गई. उन्होंने कहा कि देश में अन और धन की कमी नहीं होने दी, व्यापारियों के लिए राहत, किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लेकर कार्य कर रही है हमारी केंद्र सरकार.
ये भी पढ़ें-हमारा लक्ष्य 2022 में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर BJP की सरकार बनाना है: अनुराग ठाकुर