हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टेलीमेडिसिन सेवा प्रभावी ढंग से हो लागूः अनुराग ठाकुर - Shimla latest news

केन्द्रीय वित्त और काॅरपोरेट मामले के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि टेलीमेडिसिन सेवाओं से दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को अपने घर द्वार के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज दिवस पर ऊना जिला के थानाकलां, मंडी जिला के थुनाग और हमीरपुर जिला के अवाहदेवी में 3 टेलीमेडिसन केन्द्रों का वर्चुअली शुभारंभ भी किया.

union-minister-of-state-for-finance-anurag-thakur-on-panchayati-raj-day
फोटो

By

Published : Apr 24, 2021, 10:55 PM IST

शिमलाःपंचायती राज दिवस परकेन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि टेलीमेडिसिन सेवाओं से दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को अपने घर द्वार के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी. उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध करवाना प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग का बेहतरीन उदाहरण है.

3 टेलीमेडिसन केन्द्रों का वर्चुअली किया शुभारंभ

इस दौरान उन्होंने पंचायती राज दिवस पर ऊना जिला के थानाकलां, मंडी जिला के थुनाग और हमीरपुर जिला के अवाहदेवी में 3 टेलीमेडिसन केन्द्रों का मुख्यमंत्री ने वर्चुअली शुभारंभ भी किया. उन्होंने कहा कि राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन केन्द्र इन क्षेत्रों के लोगों को बेहतर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे.

वीडियो.

इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के अन्य दूर-दराज के क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध करवाएगी. अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों से प्रदेश में 3 स्थानों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हो रही टेलीमेडिसिन सेवा को सफल बनाने के लिए शत-प्रतिशत योगदान देने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः-CM का वर्चुअली माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद, कोरोना काल में सहयोग का आग्रह

ABOUT THE AUTHOR

...view details