शिमलाःपर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय प्रदेश की निजी और सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता के लिए प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और सिंगल यूज प्लास्टिक के निष्पादन को मुख्य विषय रखा गया है.
प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी इनामी राशि
निबंध लेखन प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यार्थियों को इनामी धनराशि भी दी जाएगी. मंत्रालय की ओर से प्रथम पुरस्कार 25 हजार, दूसरा पुरस्कार 15 हजार जबकि तीसरा पुरस्कार 10 हजार का रखा गया है. इसके अलावा विद्यार्थियों को 5-5 हजार के 2 नकद और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.