हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय आयोजित करेगा निबंध लेखन प्रतियोगिता, इनामी राशि जीत सकेंगे विद्यार्थी - पर्यावरण मंत्रालय

पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय प्रदेश की निजी और सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है. मंत्रालय की ओर से प्रथम पुरस्कार 25 हजार, दूसरा पुरस्कार 15 हजार जबकि तीसरा पुरस्कार 10 हजार का रखा गया है. इसके अलावा विद्यार्थियों को 5-5 हजार के 2 नकद और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

union-environment-ministry-will-organize-essay-writing-competition
फोटो.

By

Published : Jul 2, 2021, 9:12 PM IST

शिमलाःपर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय प्रदेश की निजी और सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता के लिए प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और सिंगल यूज प्लास्टिक के निष्पादन को मुख्य विषय रखा गया है.

प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी इनामी राशि
निबंध लेखन प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यार्थियों को इनामी धनराशि भी दी जाएगी. मंत्रालय की ओर से प्रथम पुरस्कार 25 हजार, दूसरा पुरस्कार 15 हजार जबकि तीसरा पुरस्कार 10 हजार का रखा गया है. इसके अलावा विद्यार्थियों को 5-5 हजार के 2 नकद और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय की ओर से प्रतियोगिता के संचालन का काम जिला प्रशासन और उपनिदेशक को दिया गया है. यह निबंध लेखन प्रतियोगिता दो वर्गो में होगी. इन दो वर्गों में आठवीं से दसवीं और ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. मंत्रालय की ओर से निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:104 साल के हुए देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी, आज भी वही जोश है बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details