रामपुरः झाखड़ी थाना के अंतर्गत पुलिस ने दो युवकों को 8 ग्राम चिट्टा व 1 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में अंकित नरवाल निवासी हरियाणा और किन्नौर निवासी हरीश नेगी को हिरासत में लिया गया है.
गश्त के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चिट्टा और चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार - चिट्टा और चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनसे 8 ग्राम चिट्टा और एक ग्राम हेरोइन बरामद की गई. दोनों युवकों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवकों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन की रिमाडं पर भेज दिया गया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यू वर्मा ने बताया की झाखड़ी पुलिस जब गश्त पर थी, तो दो युवकों को संदिग्धता के आधार पर पुलिस रोकने चाहा, दोनों युवक हड़बड़ाए और अपनी पहचान छुपाने लगे.
पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनसे 8 ग्राम चिट्टा और एक ग्राम हेरोइन बरामद की गई. दोनों युवकों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवकों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन की रिमाडं पर भेज दिया गया है.