शिमलाःजिले में सड़क दुर्घटनाएं कम नही हो रही हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूमों की जान जा रही है. ताजा मामले में शिमला के खंड मशोबरा में डाक बंगला के समीप एक कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं.
अनियंत्रित कार खाई में गिरी
जानकरी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद मशोबरा से बेखलटी की ओर जा रही कार डाक बंगला के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान जोगिंदर(46 वर्ष) और हेमत(42 वर्ष) के तौर पर हुई है.