शिमला: प्रदेश में हो रही भारी बरसात के कारण सड़कों के टूटने के साथ वाहनों के दबने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऊपरी शिमला के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर देर रात पहाड़ी दरक गई. मतियाना के समीप दरकी इस पहाड़ी की जद में सड़क किनारे खड़ी की दो जेसीबी मशीनें भी आ गईं.
मतियाना में पहाड़ी दरकने से मलबे की जद में आई 2 जेसीबी मशीनें, यातायात प्रभावित होने से लोग परेशान - NH 5
भारी बारिश के कारण एक ओर जहां प्रदेश भर में भूस्खलन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, दूसरी ओर शिमला के मतियाना के समीप पहाड़ी दरकने से NH 5 पर मलबा आ गिरा. जिसकी जद में सड़क किनारे खड़ी दो जेसीबी मशीनें भी आ गई.
जेसीबी मशीन
पहाड़ी का मलबा दोनों जेसीबी के ऊपर आ गिरा. जिससे दोनों मशीनों को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही कि इन दोनों मशीनों में कोई चालक नहीं बैठा था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
NH 5 पर दरकी इस पहाड़ी से मतियाना के मुख्य बाजार के पास मलबा अभी भी सड़क पर बिखरा हुआ है. जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. हादसा देर रात को होने की वजह से पीडबल्यूडी इसे अभी तक साफ नहीं करा पाई है.