हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 2 IPS और 24 HPS अधिकारी इधर से उधर, यहां हुआ SP लाहौल-स्पीति और ASP कागंड़ा का तबादला - SP लाहौल स्पीति का तबादला

हिमाचल में सोमवार रात को 2 आईपीएस और 24 एचपीएस अधिकारियों को तबादला आदेश सरकार ने जारी कर दिया. किस अधिकारी का कहां हुआ ट्रांसफर. पढ़ें पूरी खबर...(transfer in himachal )

Two IPS and 24 HPS officers transferred in Himachal
Two IPS and 24 HPS officers transferred in Himachal

By

Published : Apr 25, 2023, 7:16 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को 2 आईपीएस व 24 एचपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किर दिया. एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा को एआईजी पुलिस मुख्यालय शिमला लगाया गया. वहीं, एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी एसपी लाहौल-स्पीति बनाए गए हैं.

एक एचपीएस अधिकारी का तबादला आदेश रद्द:इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. 1 एचपीएस अधिकारी का तबादला आदेश रद्द किया गया. अतिरिक्त एसपी निश्चिंत सिंह को एडिशनल एसपी नारकोटिक्स टास्क शिमला लगाया गया. एडिशनल एसपी पंकज शर्मा को एडिशनल एसपी सीआईडी इंटेलिजेंस शिमला लगाया गया है. एडिशनल एसपी नरेंद्र कुमार को बदल कर पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में एएसपी लगाया गया है.

इनका तबादला किया गया:एचपीएस अधिकारी अजय कुमार को एडिशनल एसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्राइम ब्रांच बिलासपुर लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी रमेश कुमार को एडिशनल एसपी शिमला से बदलकर एडिशनल एसपी बद्दी लगाया गया है. नवदीप सिंह को एडिशनल एसपी सिम में लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी योगेश रोल्टा को एडिशनल एसपी सोलन लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी अमित शर्मा को डीएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्राइम ब्रांच ने लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी खजाना राम को डीएसपी प्रोजेक्ट सिक्योरिटी ऑफिसर बीबीएमबी सुंदरनगर लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी दुष्यंत सरपाल को डीएसपी फर्स्ट बटालियन जुंगा लगाया गया है. जसवीर सिंह को फर्स्ट बटालियन आईआरबी उन्ना लगाया गया है. कमल किशोर को डीएसपी सीआईडी इंटेलिजेंस शिमला लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी शेर सिंह को डीएसपी बंजारन लगाया गया.

ये अधिकारी इधर से उधर:एचपीएस अधिकारी फिरोज खान को एसडीपीओ नालागढ़ लगाया गया. एचपीएस अधिकारी विशाल वर्मा को डीएसपी पांचवी आईआरबी बिलासपुर लगाया गया. डीएसपी अंकित शर्मा को डीएसपी पहली आईआरबी उन्ना लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी रविंद्र कुमार को एसडीपीओ रोहड़ू जिला शिमला में लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी अनिल कुमार को एसडीपीओ देहरा जिला कांगड़ा में लगाया गया है. एचपीएस अधिकारी लखबीर सिंह को डी एस पी एल आर बद्दी में लगाया गया है, डीएसपी चमनलाल को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगल वेरी हमीरपुर में लगाया गया है .डीएसपी हेमराज को डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क कुल्लू में लगाया गया है. डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर को एसडीपीओ सलोनी जिला चंबा में लगाया है. एचपीएस अधिकारी मनीष चौधरी को डीएसपी हेड क्वार्टर लाहौल स्पीति में लगाया गया. एचपीएस अधिकारी राजेश कुमार को डीएसपी हेड क्वार्टर कुल्लू लगाया गया.

ये भी पढ़ें :सुक्खू सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दो DC सहित पांच IAS, एक IFS और 14 HAS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details