शिमला: वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शिमला में अब सात एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
प्रदेश में लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके हैं. राजधानी शिमला में भी मौजूदा समय मे 7 एक्टिव केस हैं. इनमे से 5 केस दूसरे जिला से आए हैं. रविवार को भी जिला सोलन से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए राजधानी के अस्पतालों में लाया गया है. एक व्यक्ति को इमरजेंसी में आईजीएमसी में शिफ्ट किया गया था, जबकि दूसरे मरीज का कोविड -19 डेडिकेटेड अस्पताल डीडीयू में इलाज किया जा रहा है. करीब 20 दिनों के बाद कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल डीडीयू में कोरोना पॉजिटिव मरीज लाया गया है.