हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन से शिमला लाए गए दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, IGMC-DDU में उपचाराधीन - कोविड -19 डेडिकेटेड अस्पताल

राजधानी शिमला में भी मौजूदा समय मे 7 एक्टिव केस हैं. इनमे से 5 केस दूसरे जिला से आए हैं. रविवार को भी जिला सोलन से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए राजधानी के अस्पतालों में लाया गया है. एक व्यक्ति को इमरजेंसी में आईजीएमसी में शिफ्ट किया गया था, जबकि दूसरे मरीज का कोविड -19 डेडिकेटेड अस्पताल डीडीयू में इलाज किया जा रहा है.

rippon hospital shimla
रिपन अस्पताल

By

Published : Jun 1, 2020, 4:51 PM IST

शिमला: वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शिमला में अब सात एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

प्रदेश में लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके हैं. राजधानी शिमला में भी मौजूदा समय मे 7 एक्टिव केस हैं. इनमे से 5 केस दूसरे जिला से आए हैं. रविवार को भी जिला सोलन से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए राजधानी के अस्पतालों में लाया गया है. एक व्यक्ति को इमरजेंसी में आईजीएमसी में शिफ्ट किया गया था, जबकि दूसरे मरीज का कोविड -19 डेडिकेटेड अस्पताल डीडीयू में इलाज किया जा रहा है. करीब 20 दिनों के बाद कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल डीडीयू में कोरोना पॉजिटिव मरीज लाया गया है.

जानकारी के अनुसार यह मरीज पहले बद्दी में क्वारंटाइन में था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए डीडीयू में भेजा गया है. इस बारे में डीडीयू के डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला सोलन के दो कोरोना मरीज रविवार देर रात शिमला रेफर किए गए थे. डीडीयू अस्पताल शिमला केवल जिला शिमला और किन्नौर के मरीजों के लिए डेडीकेटेड किया गया है. बावजूद इसके सोलन से भी मरीज आ रहे हैं.

डॉ. लोकेंद्र ने कहा कि रविवार रात 11 बजे सोलन से डीडीयू में शिफ्ट किए गए एक मरीज की स्थिति खराब हो गई थी. उसे कार्डियोलॉजी विभाग में दिखाने की जरूरत थी. ऐसे में आईजीएमसी के एमएस और प्रिंसिपल से संपर्क करने के बाद मरीज को आईजीएमसी रेफर कर दिया था. अब मरीज की हालत स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details