रामपुर/शिमला: कोरोना वायरस के खतरे के बीच डॉक्टर, पुलिस और सफाई कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, बिजली बोर्ड भी इसमें पीछे नहीं हैं. कोरोना संकट में बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं.
कोरोना के चलते प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लोग घरों में रह रहे हैं, जिससे बिजली की खपत भी ज्यादा हो रही है. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी बिजली पर निर्भर करती हैं. वहीं, बिजली की इस जरूरत को पूरा करने के लिए प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं. बता दें कि लॉक डाउन के चलते कर्मचारियों को ड्यूटी तक पहुंचने में भी दिक्कतें झेलनी पड़ती है.
इसके बावजूद तकनीकी कर्मचारी दिन-रात काम कर विद्युत आपूर्ति में आने वाली मुश्किलों को दूर करते हैं. इसी के चलते विभाग प्रदेश में 24 घंटे इस मुश्किल स्थिति में भी निर्वाद विद्युत आपूर्ति कर पाने में सफल हो पाया है.
जानकारी देते हुए अतिरिक्त निदेशक विद्युत विभाग अनुराग पराशर ने इस समय घर में रहें और सुरक्षित रहें का नारा दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में लोग घर पर रह रहे हैं. इसके चलते बिजली का इस्तेमाल भी अधिक किया जा रहा है, जिससे बिजली की खपत बढ़ गई है. साथ ही बिजली बोर्ड से लोगों की अपेक्षांए भी बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड अपने तकनीकी कर्मचारियों की सहायता से प्रदेश की जनता की यह आवश्यकता भी पूरी करने में सफल हुआ है.
ये भी पढें:MLA सिंघा का धरना जारी, कहा: मजदूरों को राशन मिलने तक नहीं उठेंगे