सुंदरनगर: नेशनल हाईवे 21 पर ईंटों से भरा ट्रक कांगू में खाई में लुढ़क गया. हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. ताजा घटना क्रम में नेशनल हाईवे 21 पर सलापड की ओर से सुंदरनगर की तरफ जा रहा ईंटों भरा ट्रक एचपी 29-3482 कांगू के पास खाई में लुढ़क जाने से ट्रक चालक घायल हो गया.
कांगू में खाई में गिरा ट्रक, चालक की हालत गंभीर - कांगू में खाई में गिरा ट्रक
ईंटों से भरा ट्रक नेशनल हाईवे 21 पर खाई में लुढ़क गया. हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया है जिसे सुंदरनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खाई में लुढ़कने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद खाई में ईंटें बिखर गई वहीं ट्रक के पार्ट्स अलग-अलग जगहों फैल गया. वहीं, हादसे में ट्रक चालक हीरा सिंह उम्र 41 वर्ष पुत्र फतेह सिंह गांव चैली डाकघर कुन्नू तहसील पद्धर जिला मंडी को मामूली चोटें आई हैं जिसका उपचार सुंदरनगर हॉस्पिटल में चल रहा है.
हादसे की सूचना मिलते ही सलापड़ पुलिस चौकी के जवानों व बीबीएमबी फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए सुंदरनगर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसका उपचार जारी है. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस छानबीन में जुटी है. डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है.