शिमला: हिमाचल के शिमला में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया. जवान की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास हुई.
फागली का रहने वाला है मृतक: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है. वह शिमला के फागली का रहने वाला था. दीपक बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था. इसी बीच टूटीकंडी में तेज रफ्तार ट्रक (HP62-D0498) ने उसका सिर कुचल दिया. पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. (Truck crushed home guard jawan Shimla)