शिमला/करनाल:हरियाणा के करनाल जिला में नेशनल हाइवे-44 पर बसताड़ा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. बसताड़ा टोल प्लाजा से महज सौ मीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते पांच वाहन आपस में टकरा गए.
इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जोकि शिमला के समरहिल निवासी हैं. मृतकों की पहचान सनातन (17) कोविंद (13) सरिता (55) और शिवानी (40) के रूप में हुई है, जबकि घायल मृदुला व चालक इस्माइल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृदुला की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर
दरअसल, दिल्ली से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी. ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक के बाद एक लगातार पांच वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में कार एक कैंटर और ट्रक के बीच कार के अंदर दो बच्चे, दो महिलाएं और ड्राइवर बुरी तरह से फंस गए. जिन्हें एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.