रामपुरः विद्यार्थी वन मित्र योजना के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिंगला के पास खाली पड़ी भूमि पर को वृक्षारोपण किया गया. इस मौके पर जिला सेशन जज पदम सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
जिला सेशन जज पदम सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया. उनके साथ सीनियर सिविल जज कम एसीजेएम रमणीक शर्मा, अतिरिक्त सिविल जज कम एसीजेएम श्रीमति तनुज सूद तथा सिनियर सिविल जज कम एसीजेएम निखिल अग्रवाल ने भी पौधारोपण किया.
विद्यार्थी वन मित्र योजना के तहत किया वृक्षारोपण
वहीं, इस मौके पर मुख्य अरण्यपाल अनिल ठाकुर, एसीएफ हरदेव नेगी, डीएफओ अशोक नेगी, डीएफओ वीके अग्रवाल के अलावा विन विभाग के कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग के साथ मिल कर पौधारोपण किया
मुख्य अरण्यपाल अनिल ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत रामपुर वन वृत के तहत आने वाले चार वन मंडल आनी, कोटगढ़, रामपुर व किन्नौर के 15 स्कूलों में उपरोक्त योजना को कार्यान्वित किया जाएगा. इसके तहत 19 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. अनिल ठाकुर ने कहा कि जिन स्कूलों का प्रदर्शन सराहनीय होगा उन्हें प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.