हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla News: शिमला के बेमलोई में मकान पर गिरा विशालकाय पेड़, हादसे के वक्त घर में तीन लोग थे मौजूद, सभी... - Shimla Local News

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के बेमलोई में एक मकान पर विशालकाय पेड़ गिर गया. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय घर में तीन लोग मौजूद थे. सभी लोग... पढ़ें पूरी खबर... (Bemloi Shimla News).

Bemloi Shimla News
मकान पर गिरा पेड़.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 7:13 PM IST

जेई नंद लाल भारती

शिमला:राजधानी शिमला में भले ही बारिश का कहर थम गया है, लेकिन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बुधवार को शिमला के बेमलोई में पेश आया है. जहां दोपहर में अचानक से देवदार का एक विशालकाय पेड़ मकान पर जा गिरा. हादसे के समय मकान में तीन लोग मौजूद रहे थे. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जैसे ही पेड़ मकान पर गिरा घर से लोग बाहर भागे. पेड़ गिरने से मकान की छत को काफी नुकसान हुआ है.

मौके पर वन विभाग के कर्मी पहुंचे हैं और पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं, हादसे की चपेट में आए मकान के मालिक रतन नेगी का कहना कि करीब डेढ़ बजे के आस पास वो अपने परिवार संग घर के टॉप फ्लोर में बैठे हुए थे कि अचानक से उन्हें छत पर पेड़ के गिरने आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वो घर के दूसरे दरवाजे से बाहर निकलना पड़ा. उन्होंने बताया कि हादसे मे सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन मकान को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. जिसके कारण उन्हे अपने रिश्तेदारों के पास रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.

मकान पर गिरा पेड़.

मौके पर पहुंचे जेई नंद लाल भारती का कहना है कि घटना करीबन पौने दो बजे के आस पास हुई है. उन्हें सूचना मिलते ही वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं और पेड़ को घर की छत से हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मकान में एक ही परिवार रहता था सभी लोग सुरक्षित हैं. मकान को असुरक्षित घोषित कर खाली करा दिया गया है और जब तक मकान की मुरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक प्रभावित परिवार के रहने व खाने पीने की सुविधा कर दी गई है.

मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मी.

ये भी पढ़ें-Mandi News: पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ मकान, दब गए मां-बेटा, लोगों ने रेस्क्यू करके निकाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details