शिमला:पहाड़ों की रानी शिमला में गुरुवार रात से बर्फबारी हो रही है. इस कारण ऊपरी शिमला यातायात के लिए बंद हो गया है. शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि कुफरी- शिमला बर्फबारी के कारण फिसलन भरा हो गया है. इसलिए अभी इसे बंद किया गया है. इसलिए बाहर से आने वाले पर्यटक और ऊपरी शिमला जाने वाले लोग सावधानी रखे. वहीं, वाहनों का उपयोग नहीं करें.
हिमाचल में बर्फबारी से 275 सड़कें प्रभावित हिमाचल में 275 रोड बाधित:हिमाचल में पिछले 24 घंटों के दौरान ताजा हिमपात के चलते 275 रोड बाधित हुई है. बर्फबारी के कारण शिमला से लेकर किन्नौर तक रोड बाधित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक रोड बहाली का प्रयास किया जा रहा, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सके. राजधानी शिमला में ठियोग-चौपाल मार्ग , ठियोग-रोहड़ू रोड , ठियोग-रामपुर रोड और शिमला-ठियोग रोड प्रभावित है.
शिमला में बर्फबारी से 4 सड़कें बाधित 330 जगह बिजली व्यवस्था प्रभावित:जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में इस समय बर्फबारी के कारण 330 जगहों पर बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है. प्रशासन की तरफ से इसे सही करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि इस साल 2023 में पहले बर्फबारी हुई, लेकिन बर्फबारी के चलते पहली बार 275 सड़कें और बिलजी व्यवस्था प्रभावित हुई है.
शिमला पुलिस ने जारी किया नंबर:शिमला पुलिस ने दिक्कतों को लेकर फोन नंबर जारी किया है. किसी भी आपात स्थिति में 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बर्फ के दौरान लोगों को सावधानी बरतने कि सलाह दी है. बता दें कि आज सुबह से किन्नौर में भी बर्फबारी हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी होने की बात कही है. इसके अलावा हिमाचल में 22 जनवरी से बरसात और बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
किन्नौर में भी वाहनों पर रोक: जिले में बर्फबारी का दौर सुबह 6 बजे से शुरू हुआ ,जिसके बाद ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में जहां अधिक बर्फबारी हुई उन इलाकों में बस सेवा व अन्य वाहनों की आवाजाही को फिलहाल प्रशासन ने रोक दिया है. वहीं ,पर्यटकों को भी जिन पर्यटन स्थलों में वह हैं वहीं, मौसम अनुकूल होने तक रुकने की सलाह दी गई, ताकि बर्फबारी के दौरान पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को आपदा से बचाया जा सके. फिलहाल बर्फबारी के चलते किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें : Himachal Weather Update: शीत लहर की रफ्तार पर ब्रेक, कहीं न्यूनतम तापमान में कमी कहीं बढ़ोतरी