हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन शॉपिंग शुरू करने के विरोध में व्यापारमंडल, DC को ज्ञापन सौंप कर दुकानें बंद रखने की दी चेतवानी - डीसी शिमला अमित कश्यप

देश भर में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को शुरू करने के विरोध में शिमला व्यापार मंडल ने डीसी अमित कश्यप को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही दुकानें पूरी तरह से बंद रखने की चेतावनी भी दी है.

trade union shimla
शिमला व्यापार मंडल ने डीसी से की मुलाकात

By

Published : Apr 18, 2020, 8:57 PM IST

शिमलाःकोरोना संक्रमण को देखते देश भर में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में लोगों को और सुविधा प्रदान करने के लिए 20 अप्रैल से देश भर में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को शुरू किया जा रहा है, जिससे लोगों को घर बैठे ही जरूरत का सामान मिल सकेगा.

इसी के विरोध में राजधानी शिमला में व्यापार मंडल एक सुर मुखर होने लगा है. शिमला व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल ने डीसी अमित कश्यप से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और ऑनलाइन शॉपिंग शुरू न करने की मांग की. साथ ही व्यापार मंडल ने पूरी तरह से बाजार बंद रखने की चेतवानी भी दी है.

शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरकार ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर छूट देने जा रही है, जोकि सही नहीं है. दिल्ली में भी पिजा डिलिवरी बॉय के कारण कोरोना का मामला सामने आया है. ऐसे में यहां शुरू होने से बाहर से कोरोना के फैलने का खतरा बढे़गा.

वीडियो

प्रशासन स्थानीय दुकानदारों को ऑनलाइन सेवा शुरू करने की सुविधा दे. लॉकडाउन के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन को काफी सहयोग दिया है और लोगों को घरों तक दवाई और अन्य जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन सेवा शुरू करनी है तो शहर के दुकानदारों को प्राथमिकता दे. इसके लिए डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा है.

वहीं, इस मामले में शिमला डीसी अमित कश्यप ने कहा व्यापार मंडल का ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिए सरकार को भेजा जाएगा. प्रदेश सरकार ही बारे में फैसला ले सकती है. बता दें केंद्र सरकार द्वारा 20 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को सेवा शुरू करने की छूट दे रही है, जिससे लोग घर बैठे सामान मंगवा सके, लेकिन इसके विरोध में शिमला के व्यापारी उतर आए हैं.

पढे़ंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details