शिमलाःकोरोना संक्रमण को देखते देश भर में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में लोगों को और सुविधा प्रदान करने के लिए 20 अप्रैल से देश भर में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को शुरू किया जा रहा है, जिससे लोगों को घर बैठे ही जरूरत का सामान मिल सकेगा.
इसी के विरोध में राजधानी शिमला में व्यापार मंडल एक सुर मुखर होने लगा है. शिमला व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल ने डीसी अमित कश्यप से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और ऑनलाइन शॉपिंग शुरू न करने की मांग की. साथ ही व्यापार मंडल ने पूरी तरह से बाजार बंद रखने की चेतवानी भी दी है.
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरकार ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर छूट देने जा रही है, जोकि सही नहीं है. दिल्ली में भी पिजा डिलिवरी बॉय के कारण कोरोना का मामला सामने आया है. ऐसे में यहां शुरू होने से बाहर से कोरोना के फैलने का खतरा बढे़गा.