शिमला: राजधानी शिमला में रविवार को सीटू, इंटक सहित दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने राज्य सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ट्रेड यूनियन ने 'भारत बचाओ दिवस' और किसानों ने 'किसान मुक्ति दिवस' मनाया.
बता दें कि हजारों मजदूरों ने प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया. उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर करीब 500 मजदूरों, किसानों, महिलाओं और छात्रों ने केंद्र सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस संकट काल में भी सरकारें मजदूरों और किसानों का शोषण कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा 3 जून 2020 को कृषि उपज,वाणिज्य एवम व्यापार(संवर्धन एवम सुविधा) अध्यादेश 2020, मूल्य आश्वासन (बन्दोबस्ती और सुरक्षा) समझौता कृषि सेवा अध्यादेश 2020 और आवश्यक वस्तु अधिनियम(संशोधन) 2020 में किसान विरोधी अध्यादेश जारी करके किसानों का गला घोंटने का कार्य किया गया है.