शिमला:मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक अब पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. खासकर वीकेंड पर पर्यटक घूमने के लिए शिमला सहित प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. वीकेंड को लेकर पहाड़ों की रानी शिमला में होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई और 60 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में वीकेंड पर राजधानी शिमला इस बार पर्यटकों से पूरी तरह से पैक रहेगा. बीते दिन हुई बारिश के चलते पहाड़ों पर मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. ऐसे में मैदानों में पड़ रही गर्मी से बचने के लिए वीकेंड पर पर्यटक शिमला पहुंचने शुरू हो गए हैं.
शिमला शहर के साथ लगते पर्यटन स्थलों कुफरी नारकंडा मशोबरा में भी होटलों की एडवांस बुकिंग में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को भी काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच चुके हैं. दिन भर माल रोड रिज मैदान पर पर्यटक टहलते नजर आए और यहां के ठंडे मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं. शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि यहां पर मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. मैदानों में काफी गर्मी पड़ रही है, लेकिन यहां पर ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में कुछ दिनों के लिए में शिमला घूमने आए हैं. शिमला में बारिश होने से तापमान में कमी आ जाती है. जिससे मौसम काफी ठंडा हो जाता है.
अधिकतर होटलों में एडवांस बुकिंग: ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल का कहना है कि बारिश होने से बीते दिनों पर्यटकों की आमद में काफी कमी आ गई थी. केवल वीकेंड पर ही पर्यटकों की आमद बढ़ रही है. वीकेंड पर शिमला में तकरीबन सभी होटल पूरी तरह से पैक हो रहे हैं, लेकिन अन्य 5 दिनों में शिमला में काफी कम पर्यटक रहते हैं. इस बार वीकेंड पर काफी तादाद में पर्यटक शिमला आ रहे हैं और अधिकतर होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है.