हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 जनवरी से पोर्टब्लेयर दौरे पर जाएंगे MC शिमला के पार्षद - प्लास्टिक कचरे को ठिकाने लगाने

अंडमान निकोबार के पोर्टब्लेयर के दौरे पर होगें MC शिमला के पार्षद. वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कैसे प्लास्टिक कचरे को ठिकाने लगाने के बारे में लेंगे जानकारी.

tour organsied by MC shimla for councillors
tour organsied by MC shimla for councillors

By

Published : Dec 4, 2019, 11:04 PM IST

शिमलाः अमृत मिशन के तहत के नए साल में नगर निगम शिमला के सभी पार्षदों के लिए अंडमान निकोबार के पोर्टब्लेयर के दौरे का आयोजन किया गया है. नगर निगम शिमला के पार्षदों का पोर्टब्लेयर का यह 5 दिवसीय दौरा 7 जनवरी से प्रस्तावित है और इस टूर पर जाने के लिए सभी पार्षद भी हामी भर चुके हैं.

जानकारी के अनुसार पांच दिनों के इस दौरे पर वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कैसे प्लास्टिक कचरे को ठिकाने लगाने के बारे में जानकारी लेंगे. हालांकि शिमला में पालीथिन पर पूरी तरह से बैन है, लेकिन प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला शहर में नगर निगम के कर्मी कचरे से प्लास्टिक अलग कर रहे हैं, लेकिन इसका निष्पादन कैसे सही तरीके से करे इसके बारे में जानकारी नहीं है. जिसे देखते हुए नगर निगम ने अमृत मिशन के तहत पोर्टब्लेयर का टूर प्रोग्राम बनाया है.

नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि नगर निगम समय-समय पर एजुकेशनल टूअर पर पार्षदों को भेजते हैं. इस बार निकोबार के पोर्टब्लेयर में प्लास्टिक बेस्ट मैनजेमेंट के बारे में जानने के लिए सभी पार्षद जा रहे हैं. महापौर ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त को लेकर सरकार भी काफी प्रयास कर रही है और नगर निगम भी इसे लेकर कार्य कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details