हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कांग्रेस पार्टी ने किसान बिल 2020 के विरोध में आक्रोश रैली चलाई . नाहन विधानसभा के तहत सुरला पंचायत के डुकी गांव में हुए पिकअप सड़क हादसे के 11 घायलों को मंगलवार देर रात नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए पहुंचाया गया.

By

Published : Oct 7, 2020, 3:04 PM IST

Published : Oct 7, 2020, 3:04 PM IST

top ten news
top ten news

  • मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, IGMC में हुई जांच

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनका बेटा दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था. इसके बाद आईजीएमसी में जांच के दौरान दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

  • सीएम जयराम होम आइसोलेट, कैबिनेट मीटिंग पर छाए संकट के बादल

सीएम जयराम ठाकुर के होम आइसोलेट होने के बाद 9 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट मीटिंग पर संकट के बादल छाए हुए हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में कैबिनेट बैठक का तय समय पर होना संभव नहीं लग रहा है.

  • फार्म बिल अगर किसानों के हित में होता तो अकाली दल BJP से नहीं होता अलग: मुकेश अग्निहोत्री

कांग्रेस पार्टी ने किसान बिल 2020 के विरोध में आक्रोश रैली चलाई है. इसी के चलते बुधवार को तीसा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

  • पिकअप हादसा फाॅलोअप: मेडिकल कॉलेज में हो रहा इलाज

नाहन विधानसभा के तहत सुरला पंचायत के डुकी गांव में हुए पिकअप सड़क हादसे के 11 घायलों को मंगलवार देर रात नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए पहुंचाया गया. हादसा मंगलवार देर शाम उस समय हुआ, जब सुरला पंचायत के तारापुर में एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने जा रहे लोगों से भरी पिकअप अचानक खाई में लुढ़क गई थी.

  • सितंबर में टेट पास करने वाले अभ्यर्थी टीजीटी भर्ती के लिए पात्र नहीं

29 सितंबर को घोषित किए गए टेट परीक्षा परिणाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों को पात्र नहीं माना गया है. शिक्षा निदेशक का कहना है कि यह भर्ती प्रक्रिया फरवरी की पात्रता के अनुसार ही करवाई जा रही है. ऐसे में इसमें इन अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जा सकता है.

  • मनाली में शुरू हुई हंगामा-2 की शूटिंग, शिल्पा शेट्टी को सीटी मारते दिखे 'बाबू भइया'

मनाली में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो गई है. फर्स्ट सीन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और परेश रावल पर फिल्माया गया. मनाली स्थित नग्गर के बड़ागढ़ रिजॉर्ट के प्रांगण के आसपास लगे सेब के बगीचे में फिल्म के दृश्य फिल्माए गए. पर्स उठाकर जा रहीं शिल्पा को परेश रावल सीटी मारते दिखाए गए. इस शॉट को ओके होने के लिए पांच रिटेक देने पड़े.

  • युवती हत्या मामला: राजेंद्र जार ने प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने हमीरपुर के तलाशी गांव में युवती के कत्ल के मामले में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है. लड़कियां गायब हो रही हैं और पांच-छह महीनों बाद उनके अस्थि मिल रहे हैं.

  • किन्नौर चीन सीमा का औचक निरीक्षण कर शिमला लौटे डीजीपी संजय कुंडू

अंतरराष्ट्रीय चीन से लगती सीमा वाले इलाकों के दौरे पर निकले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने मंगलवार को किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सेना और दोनो जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया और उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना. डीजीपी संजय कुंडू लाहौल और किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करने के बाद वापस प्रदेश मुख्यालय शिमला को रवाना हो चुके हैं.

  • गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए तत्पर जयराम सरकार: वीरेंद्र कंवर

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने चंबा में सड़क की आधारशिला रखने के बाद कहा कि हमारी सरकार हर गांव में सड़क पहुंचाने के लिए तत्पर है. हर साल मनरेगा में 12 सौ करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार की ओर से मिलती है.

  • अटल टनल के बाहर पलटा आलू से भरा ट्रक, बाल-बाल बचे पर्यटक

मनाली के अटल टनल रोहतांग मार्ग पर मंगलवार शाम को एक बड़े हादसे में हरियाणा के पर्यटक बाल-बाल बच गए. टनल से करीब 2 किलोमीटर दूर लाहौल की तरफ से आ रहा एक आलू से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़े पर्यटक वाहन पर अनियंत्रित होकर पलट गया. पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details