हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7PM

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कहा, कि वे चुनाव भी लड़ेंगे और 2022 विधानसभा चुनाव में प्रचार भी करेंगे. विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. हिमाचल बीजेपी किसान मोर्चा कृषि कानूनों पर जागरूकता अभियान चलाएगी. पढ़ें शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH

By

Published : Jan 29, 2021, 7:06 PM IST

  • प्रदेश में कहीं से भी लडूंगा चुनाव, जनता ने चाहा तो 7वीं बार भी बनूंगा मुख्यमंत्री: वीरभद्र सिंह

गुरुवार को वीरभद्र सिंह ने दो विरोधाभासी बयान दिए. पहले उन्होंने अगामी चुनाव न लड़ने की बात कह डाली, फिर जब हल्ला मच गया तो उन्होंने अपनी ही कही बात को व्यंग्य करार दे दिया. अब वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे चुनाव भी लड़ेंगे और 2022 विधानसभा चुनाव में प्रचार भी करेंगे. अगर प्रदेश की जनता चाहेगी तो वह सातवीं मर्तबा सीएम भी बनेंगे.

  • कृषि कानूनों पर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी किसान मोर्चा

हिमाचल बीजेपी किसान मोर्चा कृषि कानूनों पर जागरूकता अभियान चलाएगी. भाजापा प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कुल्लू में किसान मोर्चा के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल में किसानों के बीच कई तरह का झूठ फैलाया जा रहै है. जिससे हिमाचल के किसान भी भ्रमित हो रहे हैं.

  • धर्मशाला में 17 से 19 फरवरी तक होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक

बीजेपी प्रदेश की कार्यसमिति बैठक 17, 18 और 19 फरवरी को धर्मशाला में होगी. पहली बैठक 17 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर होगा.

  • विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ की बैठक

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लो वोल्टेज की समस्या को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जो ट्रांसफार्मर कार्यशील नहीं रहे हैं. उन्हें भी विभाग जल्द बदले या मरम्मत करें, ताकि ग्रामीणों को सर्दी के इस मौसम के दौरान दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

  • हिमाचल में अब स्कूलों में ही बनेगा मिड डे मील

प्रदेश में 1 फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूल छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खुल रहे हैं. वहीं,15 फरवरी से शीतकालीन स्कूलों को पांचवी, आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए खोला जा रहा है. ऐसे में पांचवी और आठवीं के छात्रों को अब स्कूलों में ही पका पकाया मिड डे मील दिया जाएगा.

  • पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि देश भर में हर रोज डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें काफी कम है. बावजूद इसके सरकार दामों में वृद्धि कर रही है और अपना खजाना भरने का काम कर रही है.

  • मंडी पुलिस की SIU टीम ने सुंदरनगर में पकड़ी 407 ग्राम चरस, दो युवक गिरफ्तार

मंडी पुलिस की एसआईयू यूनिट की टीम ने एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में सुंदरनगर के रसमाईं में दो युवकों को 704 ग्राम चरस सहित धरा है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

  • अटल टनल के साउथ पोर्टल और धुंधी में हिमस्खलन का खतरा, सैलानियों की आवाजाही पर रोक

मनाली से अटल टनल जाने वाले सैलानियों को फिर 2 दिन का इंतजार करना होगा. सासे ने अटल टनल के साउथ पोर्टल और धुंधी में हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की है. चेतावनी के चलते अब कुल्लू प्रशासन ने सैलानियों को टनल नहीं भेजने का निर्णय लिया है. अब सैलानी फरवरी में ही अटल टनल पार कर सिस्सू तक जा सकेंगे. पिछले करीब तीन सप्ताह से पर्यटक सोलंगनाला से आगे नहीं जा पा रहे हैं.

  • कोविड-19 में परीक्षा से वंचित डीएलएड प्रशिक्षुओं को बोर्ड दे रहा मौका, 12 फरवरी से दे सकेंगे एग्जाम

डीएलएड पार्ट वन और टू की परीक्षाएं 12 से 25 फरवरी तक आयोजित कराई जाएंगी. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षु जो नवंबर/दिसंबर 2020 की मुख्य परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमित होने के कारण अन्य परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनके हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा 12 से 25 फरवरी तक विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

  • जांस्कर के 'दशरथ मांझी' को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड, पहाड़ काट कर बना दी 38 KM सड़क

70 साल के लामा छुटलिन छोंजोर को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. दशरथ मांझी के नाम से मशहूर लामा छुटलिन ने भी ग्रामीण लोगों की तकलीफ को दूर करने के लिए पहाड़ काटकर खुद ही सड़क बना डाली थी. बीआरओ ने भी जांस्कर घाटी को लाहौल से जोड़ने के लिए शिंकुला दर्रे से सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details