हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - हिमाचल की 10 बड़ी खबरें

जांस्कर के दशरथ मांझी के नाम से पहचाने जाने वाले 70 साल के लामा छुटलिन छोंजोर को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. फेसबुक पर जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता और राजनीतिक परिस्थितियां ही उनके राजनीतिक संन्यास का फैसला करेगी. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM
फोटो

By

Published : Jan 29, 2021, 11:06 AM IST

जांस्कर के 'दशरथ मांझी' को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड, पहाड़ काट कर बना दी 38 KM सड़क

70 साल के लामा छुटलिन छोंजोर को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. दशरथ मांझी के नाम से मशहूर लामा छुटलिन ने भी ग्रामीण लोगों की तकलीफ को दूर करने के लिए पहाड़ काटकर खुद ही सड़क बना डाली थी. बीआरओ ने भी जांस्कर घाटी को लाहौल से जोड़ने के लिए शिंकुला दर्रे से सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया.

पहाड़ पर हांफ रही रेल: केंद्र से हिमाचल को रेल विस्तार पर मिलता है ऊंट के मुंह में जीरा

केंद्र की सरकारें पहाड़ी राज्य हिमाचल में रेल विस्तार को लेकर उदासीन रही हैं. लेकिन पूरे हिमाचल में रेल विस्तार के लिए केंद्र की कोई दूरगामी योजना नहीं दिखाई देती. आजादी के बाद केंद्र की सरकारों ने हिमाचल में रेल नेटवर्क का विस्तार करने में खास ध्यान नहीं दिया, जबकि हिमाचल में पर्यटन और औद्योगिक विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए रेल विस्तार बहुत जरूरी है.

वीरभद्र सिंह से 'गलती से हुई मिस्टेक', पहले बोले नहीं लड़ूंगा चुनाव, फिर पलटे

फेसबुक पर जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता और राजनीतिक परिस्थितियां ही उनके राजनीतिक संन्यास का फैसला करेगी. फेसबुक पर जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि 'आज मीडिया ने मेरे चुनाव न लड़ने बारे हल्के फुल्के व्यंग को गम्भीरता से ले लिया. मेरा चुनाव लड़ना या न लड़ना भविष्य के गर्भ में छिपा है'.

कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह का बड़ा बयान, जिला अध्यक्ष के दावों को बताया झूठा

हमीरपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के बयान पर जिला परिषद सदस्य महेंद्र ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह का कहना है कि वह अपनी मर्जी से बैठक में गए थे. उनकी कांग्रेस जिला अध्यक्ष से फोन पर किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है.

बिलासपुर में राज्य स्तरीय कॉर्फबाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन: बी.आर. सुमन

फरवरी के अंतिम सप्ताह में बिलासपुर में राज्य स्तरीय कॉर्फबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी.आर. सुमन ने भोरंज उपमंडल के जाहू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के कारण जहां अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है, वहीं खेलकूद प्रतियोगिताएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.

MC शिमला ने बचत भवन में की मासिक बैठक, विकास कार्यों पर की चर्चा

नगर निगम की मासिक बैठक में जिला प्रशासन लाहौल स्पीति को लोन पर गारबेज डंपर देने को मंजूरी दी गई है. 20 गारबेज डंपर शिमला नगर निगम उपलब्ध करवाएगा. वीरवार को बचत भवन में आयोजित मासिक बैठक में नगर निगम ने यह फैसला लिया है. इस बैठक में शिमला के भी विकास कार्यों की चर्चा की गई.

कोरोना वैक्सीनेशन के दौर में सबसे बड़ा सवाल, कैसे होता है बायो वेस्ट डिस्पोज ?

आईजीएमसी के अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान जमा होने वाला बायो मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने की किस तरह की प्रक्रिया है. साथ ही पॉल्यूशन बोर्ड की ओर से तय नियमों के बारे में भी बताया. इसके अलावा

2020 में IGMC में पहुंचे ब्लड कैंसर से पीड़ित 28 बच्चे, बीते 10 सालों में 50 बच्चों ने जीती जंग

हिमाचल के ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए आईजीआई जाना पड़ता था, लेकिन अब अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है, जिसे दिल्ली की एक एनजीओ के सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसमें 6 से 8 ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों का इलाज किया जा रहा है और बीते 2020 में 28 ब्लड कैंसर पीड़ित के नई बच्चे सामने आए हैं.

केंद्रीय बजट से मंत्री सुरेश भारद्वाज को उम्मीद, रेल और एयर कनेक्टिविटी का मिलेगा तोहफा

केंद्रीय बजट 2020-21 आने वाला है और इस बजट से जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को काफी उम्मीदें हैं. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल को भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह मार्ग के लिए भी किसी बड़े ऐलान की उम्मीद है.

बजट 2021-22: आर्थिक विशेषज्ञ राजीव सूद बोले, कोरोना काल में विकास केंद्रित बजट की जरूरत

केंद्रीय बजट 2020-21 आने वाला है. एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. ऐसे में आम आदमी से लेकर खास तक को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव सूद का कहना है कि इस बार का बजट कोरोना काल के बाद पेश हो रहा है इसलिए इसमें विकास को तरजीह दी जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details