शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई है. हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पदभार संभाल लिया है. इस साल भी हिमाचल विधानसभा चुनाव में रिवाज नहीं बदला. प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि 25 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की. वहीं, तीन निर्दलीय प्रत्याशी इस बार जीतने में कामयाब रहे. बता दें कि कांग्रेस के सभी 40 विधायक करोड़पति हैं. वहीं, भाजपा के 25 में से 22 विजयी विधायक करोड़पति हैं और बाकी 3 विधायक लखपति हैं. इसके अलावा तीनों निर्दलीय विधायक भी करोड़पति हैं. (Debt on Himachal MLA)
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms, ADR) के अनुसार इस साल कई ऐसे विधायक हैं, जिनके ऊपर सबसे अधिक देनदारी है यानी कर्ज है. अगर प्रदेश के सबसे अधिक कर्ज वाले 10 विधायकों की बात करें तो सभी कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. आइए जानते हैं वो कौन से विधायक हैं, जिनके ऊपर सबके अधिक देनदारी है. (Top 10 winning candidates with high liabilities) (himachal assembly elections)
सुदर्शन सिंह बबलू के ऊपर सबसे अधिक कर्ज: जिनके ऊपर सबसे अधिक कर्ज हैं, उनमें सबसे पहले नंबर पर ऊना जिले के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र (SC के लिए आरक्षित) से कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू हैं. सुदर्शन सिंह बबलू के पास 2 करोड़ 64 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, उनके ऊपर 10 करोड़ 35 लाख से अधिक की देनदारी है. (debt on Sudarshan Singh Babloo)
राम कुमार के ऊपर कर्ज: इस लिस्ट में दूसरे लंबर पर सोलन जिले के दून से कांग्रेस विधायक राम कुमार है. राम कुमार के पास 73 करोड़ 76 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, राम कुमार के पास 8 करोड़ 5 लाख से अधिक का कर्ज है.
आशीष बुटे के ऊपर कर्ज: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कांगड़ा जिले के पालमपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल हैं. एडीआर के अनुसार आशीष बुटेल के पास 30 करोड़ 25 लाख से अधिक की संपत्ति है. आशीष बुटेल के ऊपर 7 करोड़ 64 लाख से अधिक का कर्ज है. (Winner Candidates Properties in Himachal) (HP Election Winning Candidates)
अनिरुद्ध सिंह के ऊपर है इतनी देनदारी: 68 नवनिर्वाचित विधायकों में जिनके ऊपर सबसे अधिक कर्ज हैं, उनमें शिमला जिले के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध सिंह चौथे नंबर पर हैं. अनिरुद्ध सिंह के पास 10 करोड़ 20 लाख से अधिक की संपत्ति है. वहीं, अनिरुद्ध सिंह के ऊपर 6 करोड़ 77 लाख से अधिक की देनदारी है.