हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुड़िया केस: जानिए इस मामले में कब-कब क्या हुआ, पूरी टाइमलाइन

गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में आज फैसला संभव है. शिमला की एक अदालत में गुड़िया के गुनहगार का केस अंतिम फैसले के लिए लगा है. आज यानी 16 अप्रैल को शिमला की विशेष अदालत में दिन के किसी भी समय इस केस में कोई निर्णायक फैसला सुनाया जा सकता है.

gudiya rape and murder case
डिजाइन फोटो.

By

Published : May 10, 2021, 10:17 PM IST

Updated : May 10, 2021, 10:59 PM IST

शिमला: गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में आज फैसला संभव है. आज शिमला की विशेष अदालत में दिन के किसी भी समय इस केस में कोई निर्णायक फैसला सुनाया जा सकता है. सीबीआई ने गुड़िया के गुनहगार अनिल उर्फ नीलू चरानी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

आइए एक नजर डालते हैं गुड़िया केस की टाइमलाइन पर

4 जुलाई 2017- कोटखाई के हलाईला क्षेत्र से दसवीं की छात्रा गुड़िया लापता.

5 जुलाई- रिश्तेदारों ने बिटिया की तलाश शुरू की.

6 जुलाई- ऊपरी शिमला के जंगल में मिला शव, पुलिस ने की जांच आरंभ.

7 जुलाई- पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हुई.

10 जुलाई- जन आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार ने एसआइटी गठित की, आईजी जहूर जैदी को सौंपा जांच का जिम्मा.

11 जुलाई- चार युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा.

18 जुलाई- आधी रात को पुलिस हिरासत में एक कथित आरोपित की हत्या.

19 जुलाई- हाईकोर्ट ने सीबीआई को दी जांच.

22 जुलाई- सीबीआई ने दिल्ली में किए दो अलग-अलग मामले दर्ज.

29 अगस्त- आईजी सहित आठ पुलिसकर्मी गिरफ्तार.

16 नवंबर- पूर्व एसपी डीडब्लयू नेगी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार.

25 नवंबर- सीबीआई ने की एसआईटी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल.

25 अप्रैल 2018- सीबीआई ने कोर्ट में फाइनल स्टेट्स रिपोर्ट पेश की.

5 अप्रैल 2019- आईजी जहूर जैदी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत.

18 अप्रैल 2019- पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को हाईकोर्ट से मिली जमानत.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कांगड़ा में ली कोरोना हालातों की जानकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा

Last Updated : May 10, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details