शिमला: तिब्बती समुदाय संगठन के सदस्यों ने शिमला में तिबितियन धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर तिब्बती समुदाय के लोगों ने शिमला में मास्क और सेनिटाइजर बांटे. इसके साथ ही लोगों को जूस भी वितरित किया गया.
बता दें कि हर साल दलाई लामा का जन्मदिन तिब्बती समुदाय के लोग धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस बार कोविड 19 की वजह से सादगी के साथ ही जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान शिमला के मॉलरोड पर तिबितियन्स ने आम लोगों को कोरोना संकट काल में मास्क और सेनिटाइजर वितरित किये.
प्रदेश में कोविड 19 की परिस्थितियों को देखते हुए तिब्बती समुदाय के लोगों ने धर्मगुरु का जन्मदिन को मनाने के लिए यह तरीका निकाला. स्थानीय तिब्बती समुदाय के महासचिव पालदेंन दुंडुप ने कहा की तिब्बती समुदाय के अलग-अलग एसोसिएशन ने एक साथ मिलकर शिमला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन मनाया.