हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में तिब्बती समुदाय ने मनाया धर्मगुरु का जन्मदिन, लोगों में बांटे मास्क और सेनिटाइजर - दलाई लामा का जन्मदिवस

शिमला में कोविड-19 के चलते तिब्बती समुदाय संगठनों ने जनता को मास्क और सैनिटाइजर बांट कर धर्म गुरु दलाई लामा का जन्मदिवस मनाया.

Tibetan celebrated birthday of Dalai Lama in Shimla
फोटो.

By

Published : Jul 6, 2020, 8:52 PM IST

शिमला: तिब्बती समुदाय संगठन के सदस्यों ने शिमला में तिबितियन धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर तिब्बती समुदाय के लोगों ने शिमला में मास्क और सेनिटाइजर बांटे. इसके साथ ही लोगों को जूस भी वितरित किया गया.

बता दें कि हर साल दलाई लामा का जन्मदिन तिब्बती समुदाय के लोग धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस बार कोविड 19 की वजह से सादगी के साथ ही जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान शिमला के मॉलरोड पर तिबितियन्स ने आम लोगों को कोरोना संकट काल में मास्क और सेनिटाइजर वितरित किये.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश में कोविड 19 की परिस्थितियों को देखते हुए तिब्बती समुदाय के लोगों ने धर्मगुरु का जन्मदिन को मनाने के लिए यह तरीका निकाला. स्थानीय तिब्बती समुदाय के महासचिव पालदेंन दुंडुप ने कहा की तिब्बती समुदाय के अलग-अलग एसोसिएशन ने एक साथ मिलकर शिमला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन मनाया.

पालदेंन दुंडुप ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर उन्होंने और तिब्बती समुदाय के विभिन्न संगठनों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर अपने धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने धर्म गुरु दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनकी दीर्घायु के साथ हो बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना की.

बता दें कि तिबितियन धर्म गुरु दलाई लामा का आज 85वां जन्मदिवस था. इस अवसर पर जहां तिबितियन मठों में विशेष आयोजन होते थे. वहीं, इस बार कोविड की वजह से यह आयोजन नहीं हो पाए.

ये भी पढ़ें:85 साल के हुए धर्मगुरु दलाई लामा, जन्मदिन पर नहीं होगा कोई समारोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details