शिमला: राजधानी शिमला के कारोबारी को धमकी भरा पत्र भेज 10 करोड़ की फिरौती मांगने से जुड़े मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों पुलिस ने गिरफतार किया है. जानकारी के अनुसार अरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते कारोबारी को पत्र लिखा था.
बता दें कि शिकायतकर्ता कारोबारी और आरोपी की आपस में काफी समय पहले से अनबन चल रही थी. सूत्रों की मानें तो आरोपी के खिलाफ कारोबारी ने कुछ शिकायतें की थी. ऐसे में रंजिश के चलते आरोपी ने उसे फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने पत्र को अकेले नहीं लिखा, बल्कि एक और सहयोगी की मदद ली.
आरोपी कितना बड़ा शातिर है इसका अंदाजा इसी से लगया जा सकता है कि उसने पत्र लेटर बॉक्स में खुद नहीं डाला, बल्कि अपने नौकर से डलवाया. पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के आसपास की फुटेज को खंगालने के बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफतार किया है. फुटेज में नौकर का चेहरा साफ दिख रहा था. तभी पुलिस ने उसे और मुख्य आरोपी को पकड़ा. बताया जा रहा है कि गुरूचरण से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी की परतें खुली.