हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के कारोबारी से चंडीगढ़ के गैंग ने मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बच्चों को मारने की दी धमकी - himachal

शिमला के होटल कारोबारी को धमकी भरा पत्र मिलने से राजधानी के कारोबारियों में हड़कंप. कारोबारी से मुर्गा गैंग ने मांगी 10 करोड़ की रंगदारी.

शिमला

By

Published : Jul 24, 2019, 11:33 PM IST

शिमलाः राजधानी के एक होटल कारोबारी को धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें कारोबारी से दस करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. रकम न देने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी गई है. पत्र मिलने के बाद कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू दी है.

बताया जा रहा है कि मॉल रोड स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस से ये लेटर पोस्ट किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ये पत्र किसने पोस्ट किया इसकी जांच की जा रही है. कारोबारी को इस तरह की धमकी मिलने से परिवार भी सहमा हुआ है. वहीं इस खबर के बाद से शिमला के कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है.

डीएसपी प्रमोद शुक्ला, सदर थाना

बताया जा रहा है कि कारोबारी के दो बच्चे हैं. चंडीगढ़ की मुर्गा गैंग की तरफ से ये धमकी दी गई है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा कि धमकी भरे पत्र की कारोबारी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details