शिमलाः राजधानी के एक होटल कारोबारी को धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें कारोबारी से दस करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. रकम न देने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी गई है. पत्र मिलने के बाद कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू दी है.
शिमला के कारोबारी से चंडीगढ़ के गैंग ने मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बच्चों को मारने की दी धमकी - himachal
शिमला के होटल कारोबारी को धमकी भरा पत्र मिलने से राजधानी के कारोबारियों में हड़कंप. कारोबारी से मुर्गा गैंग ने मांगी 10 करोड़ की रंगदारी.
बताया जा रहा है कि मॉल रोड स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस से ये लेटर पोस्ट किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ये पत्र किसने पोस्ट किया इसकी जांच की जा रही है. कारोबारी को इस तरह की धमकी मिलने से परिवार भी सहमा हुआ है. वहीं इस खबर के बाद से शिमला के कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि कारोबारी के दो बच्चे हैं. चंडीगढ़ की मुर्गा गैंग की तरफ से ये धमकी दी गई है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने कहा कि धमकी भरे पत्र की कारोबारी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.