शिमला: राजधानी शिमला में वीकेंड पर काफी तादात में पर्यटक पहुंचे हुए नजर आए. रिज मैदान और माल रोड पर छह महीने बाद चहल कदमी दिखी. पर्यटकों की आमद से पहाड़ों की रानी गुलजार तो हुई है, लेकिन पर्यटक कोरोना से बेखौफ हो कर घूम रहे थे.
रिज मैदान पर बिना मास्क के पर्यटक घूमते रहे और इस दौरान कोई पुलिस कर्मी भी नजर नहीं आए. हालांकि स्थानीय लोग ही पर्यटकों को मास्क पहनने के लिए बोलते नजर आए. पर्यटकों के इस तरह से बिना मास्क घूमने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
जिला प्रशासन द्वारा पुलिस को गश्त करने की हिदायत दी है. शनिवार को तो जवान पर्यटकों को जागरूक करते नजर आए, लेकिन रविवार को कोई जवान नजर नहीं आया. जिसके चलते पर्यटक दिन भर बिना मास्क घूमते नजर आए. हालांकि पर्यटकों के आने से पर्यटन कारोबारियों को राहत मिली है. वीकेंड पर पर्यटकों के आने से करीब दस फीसदी ऑक्यूपेंसी होटल में हो गई है. शहर में पर्यटकों के आने से जाम भी लगना शुरू हो गया है.
बता दें सरकार द्वारा प्रदेश की सीमाओं को खोलते ही बाहरी राज्यों से पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है. हालांकि मास्क पहनना जरूरी है लेकिन पर्यटक मास्क नहीं पहन रहे हैं, जिससे कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है.
पढ़ें:नए कृषि बिल को कांग्रेस ने बताया किसान विरोधी, कहा- जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी