ठियोग: किसान को देश की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है, लेकिन आज दिन रात पसीना बहाकर देश का पाल रहे किसान की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. किसानों को आज कंपनियां लुभावने वायदे देकर ठग रही हैं जिससे किसान बेबस नजर आ रहा है और उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.
ताजा मामला ठियोग (Theog) उपमंडल के फागु स्थित सरिवन का है जहां एक किसान को बीज कंपनी (Seed Company) की ठगी का शिकार होना पड़ा. जिसके चलते अब उनकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया. सरिवन के रहने वाले हेमराज कई सालों से सब्जियों को उगाने के काम करते आए हैं, लेकिन इस साल उनकी मेहनत पर पानी फिर गया.
100 ग्राम फूलगोभी के बीज में से केवल 10 ग्राम बीज ही अच्छा निकला
दरअसल किसान हेमराज ने सर्दियों में 100 ग्राम फूलगोभी (Cauliflower) का बीज लाया. जिसमें उनके साथ ठगी हुई. इस बीज को लाने के बाद ये नर्सरी में अच्छी तरह से जम गया और उन्होंने इसकी रोपाई खेत में कर दी और दिन रात दवाई और सिंचाई और स्प्रे की, लेकिन अब जब फसल काटने का समय आया तो देखा कि जो बीज उन्होंने लाया उस से 100 ग्राम फूलगोभी के बीज में से केवल 10 ग्राम बीज ही अच्छा निकला.
बाकी में फूल ही नहीं आ रहे केवल हरी पत्तियां ही हैं और जिसमें फूल आ रहे हैं वो पहले से ही पीले, काले और हरे रंग के हैं जो खराब और बेकार हैं जिसे मंडी नहीं भेजा जा सकता.