शिमला: पिछले कई दिनों से बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन अब प्रदेश के लोगों को गर्मी से जूझना पड़ेगा. रविवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा और इसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. प्रदेश में 23 मई तक अब मौसम साफ रहेगा, जिससे पहाड़ों में अब लोगों को गर्मी सताएगी. हालांकि सोमवार को मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम विभाग ने मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, लेकिन इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होने की आशंका जताई गई है.
रविवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन तापमान में कोई कमी दर्ज नहीं की गई. शिमला में जहां तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ऊना में तापमान 38 डिग्री पार कर गया है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी सताने वाली है, लेकिन मौसम साफ रहने से किसानों को मक्की की बिजाई का काम करने का मौका मिलेगा.